कदाचारमुक्त इंटर परीक्षा संचालन को लेकर केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक
कदाचारमुक्त इंटर परीक्षा संचालन को लेकर केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक
शेखपुरा में इण्टरमिडि़एट परीक्षा - 2019 के कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा सतीश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सोमवार के दिन जिला शिक्षा कार्यालय में एक बैठक केंद्राधीक्षकों के साथ हुई।बैठक में आरडी कॉलेज शेखपुरा के प्रभारी प्राचार्य डॉ दिवाकर सिंह , एसकेआर कॉलेज बरबीघा के प्राचार्य डॉ कृष्ण कुमार सहित सभी परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षकों ने भाग लिया।
मालूम हो कि इस वर्ष होने वाली इंटर परीक्षा में जिले के दस हजार से अधिक की संख्या में परीक्षार्थी हिस्सा ले रहे है। इन परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के लिए जिले में कुल 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। जिसमे शेखपुरा जिला मुख्यालय में 7 और बरबीघा शहर में 5 परीक्षा केंद्र शामिल है। इन केंद्रों पर अगले 6 फरवरी से परीक्षा शुरू हो रही है। कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन तथा बेंच -डेस्क , शौचालय की स्थिति इत्यादि पर चर्चा हुई। डीपीओ ने परीक्षार्थियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए इन जरूरी चीजों को परीक्षा शुरू होने के पहले पूरा कर लेने की हिदायत सभी केंद्राधीक्षकों को दी। साथ ही साथ सभी कक्ष में सीसीटीवी कैमरा लगाने , परीक्षार्थियों के केंद्र में प्रवेश के पहले उनकी तलाशी लेने की व्यवस्था आदि पर भी चर्चा हुई।
Comments
Post a Comment