चोरी करने गए चोरों को ग्रामीणों ने किया नाकाम
चोरी करने गए चोरों को ग्रामीणों ने किया नाकाम
शेखपुरा।।(घाटकुसुम्भा) जिले के घाटकुसुम्भा प्रखंड अंतर्गत पानापुर के समीप सरकार द्वारा उपलब्ध करवाए गए पम्पिंग सेट युक्त नाव की चोरी करने पहुंचे चोर में से वाहन व उसके चालक को पानापुर के ग्रामीणों ने धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया जबकि अन्य चोर भागने में सफल रहा।
पानापुर के ग्रामीणों ने बताया कि बावघाट में पंपिंग सेट लगा एक नाव के आकार का पानी में तैरने वाला ड्राम था। जोकि पिछले साल हरुहर नदी का पानी के तेज बहाव में बह कर पानापुर बावघाट के बीच गंगकोरिया कोनिया घाट पर पहुंच गया था। जिसे चुराने के लिए आज दर्जनों की संख्या में चोरों ने गैस कटर लेकर उसे काटना शुरू किया. और काट काट कर पानापुर के पास लगाए गए एक पिकअप भान में लोड कर रहा था । पानापुर के ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना कोरमा थाना पुलिस एवं वीरू पुर थाना पुलिस को दी गई . घटनास्थल पर दोनों थाना की पुलिस को आते देख चोर फरार हो गया . परंतु ड्राइवर चोरी का सामान लदा पिकअप भान को लेकर भागना चाह ही रहा था .तभी पनापुर के ग्रामीणों ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया और अपने कब्जे में ले लिया ।
ग्रामीणों ने बताया कि पिकअप भान और ड्राइवर को विरुपुर थाना पकड़ कर ले गयी है। इस बावत पूछे जाने पर कोरमा थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि हरुहर नदी के उस पार जहां चोरों द्वारा सामान चुराया जा रहा था।
वह लखीसराय जिले के विरुपुर थाना क्षेत्र में पड़ता है। जबकि जहां वाहन लगी थी वह कोरमा थाना क्षेत्रवमे पड़ता है । इसलिए विरुपुर थाना की पुलिस ने पकड़े गए ड्राइवर के साथ चोरी का सामान लदा पिकअप भान को भी अपने साथ विरुपुर थाना ले गया . पुलिस सूत्रों ने बताया कि शेखपुरा महादेव नगर का नीतीश कुमार को ड्राइवर के तौर पर पिकअप वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया .इस सम्वन्ध में विरुपुर थाना से संपर्क नही हो पाई है ।
Comments
Post a Comment