शेखपुरा एसडीओ के मनमानी के खिलाफ सीपीआई ने किया चक्काजाम
शेखपुरा एसडीओ के मनमानी के खिलाफ सीपीआई ने किया चक्काजाम
शेखपुरा।। शेखपुरा SDO के मनमानी, राशन-किरासन में कालाबाजारी, आन्दोलनकारियो पर आकारण मुकदमा, लोकतंत्र की हत्या करने की साजिश के खिलाफ सीपीआई कार्यालय कार्यानन्द शर्मा भवन से प्रतिरोध मार्च शेखपुरा थाना प्रखंड कार्यालय होते पटेल चौक (दल्लू चौक) पर आकर चक्का जाम किया गया तथा लोकतंत्र के हत्यारा शेखपुरा SDO का पुतला फूंका गया। इस मौके पर आन्दोलनकारियो का आक्रोश देखते ही बन रहा था, SDO के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया गया।
इस मौके पर सीपीआई जिला सचिव प्रभात कुमार पाण्डेय, सहायक जिला सचिव आनंदी प्रसाद सिंह, शेखपुरा अंचल मंत्री चन्द्र भूषण प्रसाद, बरबीघा अंचल मंत्री धर्मराज कुमार, अरियरी अंचल मंत्री केदार राम, खेमयू जिलाध्यक्ष सीताराम मांझी, महिला मोर्चा के नेता सुबिता देवी, मालती देवी, धनंजय पाण्डेय, कैलाश रविदास, ट्रेड यूनियन के जिला मंत्री अमित कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल।
Comments
Post a Comment