शेखपुरा के करीहो गांव में जमीन को लेकर लाठी भाला एवं पिस्तौल लेकर घर पर किया हमला

शेखपुरा के करीहो गांव में जमीन को लेकर लाठी भाला एवं पिस्तौल लेकर घर पर किया हमला


शेखपुरा।। शेखपुरा के करीहो गांव में जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच भारी मारपीट हुई। जिसमें शैलेंद्र शर्मा बुरी तरह से हो गए हैं घायल जिन्हें इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है बताया जा रहा है कि शैलेश शर्मा के तीन और परिवार बुरी तरह से घायल जिनके इलाज शेखपुरा सदर अस्पताल में ही चल रहा है।

 घायल शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि जब मैं अपने घर में बैठा था तो हमारे चचेरे भाई ने ही हम सभी परिवारों पर हमला बोल दिया और देखते ही देखते लाठी, गड़ासा एवं पिस्तौल लेकर मारपीट करने लगे। घर से भागने की कोशिश करने के बाद भी चारों तरफ से घेर कर हमारे सभी परिवारों को मारपीट कर बुरी तरफ से घायल कर दिया है।

 उन्होंने बताया कि 5 बीघा जमीन को लेकर यह लड़ाई काफी दिनों से चल रही थी। लेकिन जमीन की बटवारा ना होने के कारण हमारे चाचा ही जोत रहे थे जब मैं अपनी जमीन को जितने की बात कही तो विरोध में ही कई दिनों से मारने के लिए पिस्तौल लेकर खोजबीन कर रहे थे। जब मैं रात में बाजार से काम कर घर गए ही थे कि हमारे चाचा और चचेरे भाई ने मिलकर हमारे घरों पर हमला बोल दिया जिसमें हमारे सभी परिवारों को मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट में घायल शैलेंद्र शर्मा, जगदीश शर्मा, सुधा देवी एवं अन्य लोग है। मारपीट करने वाले दंगल मिस्त्री, श्यामदेव मिस्त्री एवं उनके परिवार थे।

Comments

Popular posts from this blog

ट्यूशन पढकर जा रही छात्रा को उठाने के दौरान कई राउंड गोलियां भी चली कच्ची रोड वासी ने किया विरोध

वार्ड परिषद संजय यादव पर हुआ जानलेवा हमला जिसमें बुरी तरह से घायल

शेखपुरा की बेटी पढ़ने गई थी कोटा हॉस्टल में पाया गया मृत

शेखपुरा में ट्रक पर भारी मात्रा में विदेशी शराब हुए बरामद

माननीय विधायक रणधीर कुमार सोनी ने किया बाढ़ राहत का समीक्षात्मक बैठक कई अधिकारी थे उपस्थित (शेखपुरा)

शेखपुरा में पत्रकार को असामाजिक तत्वों ने मारपीट कर किया बुरी तरह से घायल

कार और मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की टक्कर! दो घायल

लोजपा नेता की पत्नी कई दिनों से बीमार होने के कारण आज संसार छोड़कर चल बसे

हरी झंडी दिखाकर ट्रेन के ठहराव का किया शुभारंभ