गरीब किसान एवं नौजवान के लिए सीपीआई करेंगे जन आंदोलन

गरीब किसान एवं नौजवान के लिए सीपीआई करेंगे जन आंदोलन




शेखपुरा।। सीपीआई शेखपुरा अंचल कमिटी की बैठक पंडित कार्यानंदनंद शर्मा भवन स्टेशन रोड ने ललित शर्मा के अध्यक्षता में हुई ।जिसमें पार्टी के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि शेखपुरा जिले के अंदर मजदूर किसान छात्र नौजवान व्यवसायियों और महिलाओं की हालत बद से बदतर होते जा रही है संपूर्ण शेखपुरा जिला सुखाड़ और अकाल के चपेट में है लेकिन सरकार और जिला प्रशासन के द्वारा शेखपुरा प्रखंड और घाटकुसुम्भा प्रखंड को सुखाड़ के लिस्ट से वंचित कर दिया है जिस से मिलने वाले किसानों को लाभ  वंचित रह जाएगा। शेखपुरा जिले के अंदर 177 राजकीय नलकूप है पेपर पर 99 राजकीय नलकूप चालू है पर हकीकत में 10 परसेंट भी चालू नहीं है किसानों को खेती के लिए सरकारी राशि जो सहयोग करना है सरकार को वह भी अभी तक नहीं मिल पा रहा है।
 किसान बेहाल है ठीक उसी तरह मजदूर भी जिले के अंदर भूखे और प्यासे रहने को विवश हैं, जिले के अंदर पीने का पानी का इतना परेशानियां बढ़ गई है 1 किलोमीटर हाफ किलोमीटर की दूरी से लोग पानी लाने के लिए विवश है दूसरी तरफ सरकार का सात निश्चय योजना कागज का नाव काफी तेज गति से चल रही है।











 जमीन पर हकीकत कहीं कुछ नहीं दिखता गांवों के अंदर मजदूरों को रोजगार नहीं मिलने की वजह से बड़े पैमाने पर जिले से मजदूर दूसरे राज्यों में जाने के तैयारी शुरू कर रखे हैं जिला प्रशासन कान में करुआ तेल डालकर कुंभकरण की नींद में सोई है बिजली की हालत भी काफी खराब है आज भी बिजली आंख मिचौली करने से बाज नहीं आ रही है विभाग का आक्रमण था जग जाहिर है बूढ़ा बूढ़ी और सामाजिक सुरक्षा पेंशन हालत में काफी खराब है सरकारी महकमा बिना नजराना लिए विधवा और बूढ़े का काम भी नहीं कर पा रहे हैं ठीक उसी तरह से प्रधानमंत्री आवास योजना भी बिना नजराना का नहीं किया जा रहा है राशन कार्ड में भी काफी भेदभाव बढ़ता जा रहा है बड़े पैमाने पर राशन ओं की राशन की कालाबाजारी शेखपुरा जिले के अंदर आम हो गई है ।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी चुप बैठी रही हो ही नहीं सकती है इसीलिए तो 25 सितंबर को शेखपुरा जिला अधिकारी के सामने जनता की जो गुस्सा है उसको जाहिर करने के लिए जन आक्रोश प्रदर्शन करने जा रही है यदि सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन की धार को और तेज किया जाएगा पार्टी के कार्यकर्ताओं को आवाहन करते हुए कहा की सभी शाखाओं की बैठक जल्द से जल्द कर गांव-गांव में पदयात्रा निकालकर प्रचार गाड़ी निकाल कर बड़े पैमाने पर आम जनमानस को संगठित कर आंदोलन को सफल बनावे बैठक में सहायक जिला सचिव आनंदी प्रसाद सिंह अंचल सचिव चंद्रभूषण प्रसाद, रामाशंकर सिंह, अधिवक्ता सीता राम मांझी, क्लेशर  माझी, दुर्गा मांझी, राजेंद्र प्रसाद, मालती देवी, निधीश कुमार, गोलू धनंजय पांडे समेत बड़ी संख्या में अंचल कमिटी के साथी  हुए शामिल।

Comments

Popular posts from this blog

ट्यूशन पढकर जा रही छात्रा को उठाने के दौरान कई राउंड गोलियां भी चली कच्ची रोड वासी ने किया विरोध

वार्ड परिषद संजय यादव पर हुआ जानलेवा हमला जिसमें बुरी तरह से घायल

शेखपुरा की बेटी पढ़ने गई थी कोटा हॉस्टल में पाया गया मृत

शेखपुरा में ट्रक पर भारी मात्रा में विदेशी शराब हुए बरामद

माननीय विधायक रणधीर कुमार सोनी ने किया बाढ़ राहत का समीक्षात्मक बैठक कई अधिकारी थे उपस्थित (शेखपुरा)

शेखपुरा में पत्रकार को असामाजिक तत्वों ने मारपीट कर किया बुरी तरह से घायल

कार और मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की टक्कर! दो घायल

लोजपा नेता की पत्नी कई दिनों से बीमार होने के कारण आज संसार छोड़कर चल बसे

हरी झंडी दिखाकर ट्रेन के ठहराव का किया शुभारंभ