शेखपुरा नगर परिषद के सभी वार्ड में रालोसपा अध्यक्ष हुए निर्वाचित
शेखपुरा नगर परिषद के सभी वार्ड में रालोसपा अध्यक्ष हुए निर्वाचित
शेखपुरा।। राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी के संगठन चुनाव शेखपुरा नगरपरिषद के सभी वार्डो में नगर निर्वाचन पदाधिकारी प्रेम कुमार गुप्ता और चुनाव पर्यवेक्षक श्याम सुंदर कुशवाहा के देख रेख में सम्पन्न कराया गया ! वार्ड 1 से रूपेश गौस्वामी,2दानी प्रसाद,3राजेन्द्र प्रसाद,4विकास यादव,5विधसागर,6किशोर कुणाल,7सूरज कुमार,8विनय कुमार,9संतोष कुमार,10संजय तांती,11विक्रम यादव,12मोहम्मद फिरोज अहमद,13मो मुस्ताक,14मो शाहबाज अख्तर,15बालेशर प्रसाद,16राज शंकर कुमार,17राजीव कुमार,19कुन्दन कुमार,20संदीप कुमार,22भारतेन्दु कुमार,24धीरज कुमार,25विजय कुमार,26संजीत यादव,27गौरव कुमार सभी वार्ड में निरविरोघ चुनाव हुआ और सभी वार्ड अध्यक्ष को माला पहनाकर स्वागत किया गया और 18 से 22 के बीच नगर अध्यक्ष का चुनाव कराया जाएगा।
Comments
Post a Comment