शेखपुरा और घाट कुसुम्भा प्रखंड को सुखाड़ ग्रस्त घोषित हो - रालोसपा

शेखपुरा और घाट कुसुम्भा प्रखंड को सुखाड़ ग्रस्त घोषित हो - रालोसपा







शेखपुरा।।  जिला के शेखपुरा और घाटकुसुम्भा प्रखंड को सूखाग्रस्त घोषित नहीं किया जाना हजारों कृषक परिवारों के साथ मजाक है। रालोसपा के कार्यकारी जिला अध्यक्ष महेंद्र कुशवाहा ने यह बात कही। महेंद्र कुशवाहा ने सख्त लहजे में कहा कि राज्य सरकार ने जिला के सिर्फ चार प्रखण्डों को सूखाग्रस्त घोषित किया है, लेकिन यह सर्वविदित है कि जिला के सभी क्षेत्रों में बहुत कम बारिश हुई है, इससे जिला में धान की रोपनी बहुत कम हुई है और यह विपदा वाली स्थिति बाकी बचे दो प्रखण्डों की भी है। इन दोनों प्रखण्डों की हालात इतनी भयावह है कि धान ही नहीं आने वाले दिनों में यहां रबी की भी संभावना नगण्य है। ऐसे में शेखपुरा जिला के इन क्षेत्रों के किसानों साथ जो भद्दा मजाक किया जा रहा है, इसे रालोसपा बर्दाश्त नहीं करेगी। महेंद्र कुशवाहा ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अगले एक सप्ताह के भीतर इन प्रखंडों को सूखाग्रस्त घोषित नहीं किया जाता है, तब पार्टी चरणबद्ध आंदोलन करने को विवश होगी। उन्होंने बताया कि सरकार कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने का दावा करती है, लेकिन किसानों के साथ छल करने का कोई मौका भी नहीं छोड़ती है और रालोसपा इस तरह की हरकतों को बर्दाश्त नहीं करेगी।

Comments

Popular posts from this blog

ट्यूशन पढकर जा रही छात्रा को उठाने के दौरान कई राउंड गोलियां भी चली कच्ची रोड वासी ने किया विरोध

वार्ड परिषद संजय यादव पर हुआ जानलेवा हमला जिसमें बुरी तरह से घायल

शेखपुरा की बेटी पढ़ने गई थी कोटा हॉस्टल में पाया गया मृत

शेखपुरा में ट्रक पर भारी मात्रा में विदेशी शराब हुए बरामद

माननीय विधायक रणधीर कुमार सोनी ने किया बाढ़ राहत का समीक्षात्मक बैठक कई अधिकारी थे उपस्थित (शेखपुरा)

शेखपुरा में पत्रकार को असामाजिक तत्वों ने मारपीट कर किया बुरी तरह से घायल

कार और मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की टक्कर! दो घायल

लोजपा नेता की पत्नी कई दिनों से बीमार होने के कारण आज संसार छोड़कर चल बसे

हरी झंडी दिखाकर ट्रेन के ठहराव का किया शुभारंभ