बड़ी संख्या में उत्पाद विभाग की टीम ने शराब भट्ठियो को किया नष्ट
शेखपुरा।। उत्पाद विभाग की भारीभरकम टीम ने जिले के विभिन्न भागो में छापामारी कर बड़ी संख्या में शराब निर्माण कर रहे भट्ठियो को नष्ट कर दिया।. इस दौरान लगभग चार क्विंटल कच्चा माल और भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण और बर्तन बरामद किया है। यह छापामारी स्थानीय उत्पाद के अलावा पटना मुख्यालय से आई टीम द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा था।इस सम्बन्ध में उप्ताद अधीक्षक बिपिन कुमार ने बताया कि छापामार दस्ता सबसे पहले जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र घाटकुसुम्भा पंहुचा।
वह शराब बनाने के लिए रखा 150 तीन सडा हुआ गुड बरामद किया। वहा शराब के नशे में एक रणजीत राम को गिरफ्तार किया गया। वह पटना जिला के भादौड़ थाना के दरबे गाव का रहने वाला है।उसके बाद संयुक्त छापामार दस्ता मुरवाडीया और मुरारपुर गाव में हो रहे शराब निर्माण की भट्ठियो पर छापामारी कर भारी मात्रा में कच्चा माल और उपकरण बरामद किया।उत्पाद विभाग के इस बड़े कार्रवाई के बाद अवैध शराब निर्माण में लगे लोगो में दहशत का माहौल कायम हो गया है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि मुख्यालय के टीम के साथ संयुक्त छापामारी जिले के अन्य भाग में भी जारी रहेगा।
Comments
Post a Comment