बड़ी संख्या में उत्पाद विभाग की टीम ने शराब भट्ठियो को किया नष्ट


शेखपुरा।। उत्पाद विभाग की भारीभरकम टीम ने जिले के विभिन्न भागो में छापामारी कर बड़ी संख्या में शराब निर्माण कर रहे भट्ठियो को नष्ट कर दिया।. इस दौरान लगभग चार क्विंटल कच्चा माल और भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण और बर्तन बरामद किया है। यह छापामारी स्थानीय उत्पाद के अलावा पटना मुख्यालय से आई टीम द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा था।इस सम्बन्ध में उप्ताद अधीक्षक बिपिन कुमार ने बताया कि छापामार दस्ता सबसे पहले जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र घाटकुसुम्भा पंहुचा।

वह शराब बनाने के लिए रखा 150 तीन सडा हुआ गुड बरामद किया। वहा शराब के नशे में एक रणजीत राम को गिरफ्तार किया गया।  वह पटना जिला के भादौड़ थाना के दरबे गाव का रहने वाला है।उसके बाद संयुक्त छापामार दस्ता मुरवाडीया और मुरारपुर गाव में हो रहे शराब निर्माण की भट्ठियो पर छापामारी कर भारी मात्रा में कच्चा माल और उपकरण बरामद किया।उत्पाद विभाग के इस बड़े कार्रवाई के बाद अवैध शराब निर्माण में लगे लोगो में दहशत का माहौल कायम हो गया है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि मुख्यालय के टीम के साथ संयुक्त छापामारी जिले के अन्य भाग में भी जारी रहेगा।

Comments

Popular posts from this blog

ट्यूशन पढकर जा रही छात्रा को उठाने के दौरान कई राउंड गोलियां भी चली कच्ची रोड वासी ने किया विरोध

वार्ड परिषद संजय यादव पर हुआ जानलेवा हमला जिसमें बुरी तरह से घायल

शेखपुरा की बेटी पढ़ने गई थी कोटा हॉस्टल में पाया गया मृत

शेखपुरा में ट्रक पर भारी मात्रा में विदेशी शराब हुए बरामद

माननीय विधायक रणधीर कुमार सोनी ने किया बाढ़ राहत का समीक्षात्मक बैठक कई अधिकारी थे उपस्थित (शेखपुरा)

शेखपुरा में पत्रकार को असामाजिक तत्वों ने मारपीट कर किया बुरी तरह से घायल

कार और मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की टक्कर! दो घायल

लोजपा नेता की पत्नी कई दिनों से बीमार होने के कारण आज संसार छोड़कर चल बसे

हरी झंडी दिखाकर ट्रेन के ठहराव का किया शुभारंभ