मवेसी चराने गए किसान की खेतों में बिछे बिजली तार से करंट लगने से मौत
मवेसी चराने गए किसान को खेतों में बिछे बिजली तार से करंट लगने से मौत
शेखपुरा।। शेखपुरा जिले के जयरामपुर थाना क्षेत्र के तेऊस गावँ में एक 50 वर्षीय किसान के बिजली स्परसाघात से मौत हो गई . इस सम्वन्ध में सूत्रों ने बताया कि 23 गांव निवासी रामदास धारी अपने मवेशी को लेकर चराने खेत की तरफ गए हुए थे परंतु खेत में किसानों द्वारा मोटर चलाने के लिए बिछाए गए तार में फंस जाने के कारण करंट लगने से रामदास की मौत हो गयी . ग्रामीणों ने बताया कि मवेशी को चराने के लिए वे गुरुवार की सुबह खेत में गया और तभी खेत में नंगा तार गिरा हुआ था उसी से करंट लगने से उसकी मौत हो गई . खेत में पटवन करने के लिए किसानों के द्वारा इस तरह के तार बिछाए जाते हैं . जिससे लगातार कई लोगों की मौत हो रही है इस घोर लापरवाही से ग्रामीणों में भी आक्रोश देखा जा रहा है . गांव वालों ने पुलिस को इसकी सूचना दी है।
ग्रामीणों ने बताया कि किसान अपने खेतों में बोरिंग में मोटर चलाने के लिए अधिकांश बिजली तार को एक दूसरे के खेतों में बिछाकर ले जाया करते हैं . जिसमें की बिजली प्रवाहित होती है . अक्सर तारों में बिजली करंट प्रवाहित होने के कारण किसी अनहोनी का भय हमेसा बना रहता है . जिसके बावजूद भी किसान बिजली तार खेतों में बिछाते हुए ले जाते हैं . जिसका भुक्तभोगी आज एक अपने मवेशी चराने गए किसान को होना पड़ा. ग्रामीणों ने बताया कि अपने मवेशी को चराने के लिए वे किसान सुबह ही अपने मवेशी को लेकर खेतों की ओर निकल गए थे . और खेतों में बिछे तार में जाकर उनका पैर फस गया. जिससे उन्हें बिजली करंट जोरो से लगा. और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई . इस बाबत जयरामपुर थाना पुलिस ने बताया कि सूचना मिली है कि तेऊस गांव में एक 50 वर्षीय किसान की मवेशी चराने के दौरान मौत हो गई गयी है ।
Comments
Post a Comment