गौशाला प्रबंधन समिति का पुनर्गठन संपन्न! गौशाला में होंगे 12 घंटे का यज्ञ
गौशाला प्रबंधन समिति का पुनर्गठन संपन्न! गौशाला में होंगे 12 घंटे का यज्ञ
शेखपुरा।। जिले के गौशाला प्रबंधन समिति के पूर्ण गठन पर सदस्यों के द्वारा गौशाला प्रांगन में दिनांक 26.06.2019 दिन बुधवार को गायत्री घाम के तरफ से बारह घंटे का अखंड जाप यज्ञ संध्या को दीप यज्ञ पटना ज़ोन से आये हुए शारदा लाल बाबू के द्वारा कराया गया जिसमे महिला मंडल शेखपुरा का सराहनीय योगदान रहा दिनांक 27.06 2019 को गौशाला प्रांगन में ही पांच कुंडलिए यज्ञ लाल बाबू जी. तथा डॉ संजय सिंह के द्वारा सम्पन्न कराया गया। जिसमे भीषण गर्मी को देखते हुए पानी बरसाने के लेये बरुण देवता का अहवहन किया गया गया गायत्री परिवार के द्वारा संकल्प कराया गया कि प्रबंधन समिति के सभी सदस्य ईमानदारी पूर्वक गौ माता की सेवा करेगे ताकि आने वाले समय में गौशाला को एक मॉडल के. रूप में बनाया जा सके. यहां याजोपाथय चिकित्सा. शोध..एवं परसीछन किया जायगा।बताते चले कि लाल बाबू के द्वारा मंडल कारा शेखपुरा में कैदियों के बीच. योगा अभ्यास कराया गया तथा जीवन जीने की कला. का बौद्धिक लाल बाबू द्वारा किया गया जिसमे कैदियों ने संतोष व्यक्त किया।
यज्ञ कराने का उदेश्य यह रहा कि गौशाला शेखपुरा को अब गायत्री परिवार के द्वारा संचालित होगा। यज्ञ होने गौशाला मे एक ऊर्जा का संचार होगा और सभी लोग नई ऊर्जा लेकर काम करेगे. ताकि अगले वर्ष गौशाला की शताब्दि वर्ष है इस समय तक हम लोग इस गौशाला को एक मॉडल गौशाला बना सके।
Comments
Post a Comment