जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक सम्पन्न

जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक सम्पन्न


शेखपुरा।जिला परामर्शदात्री समिति  की बैठक बृहस्पतिवार  को उप बिकास आयुक्त  निरंजन कुमार झा की अध्य्क्षता मे संपन्न हुई |इस बैठक  मे जिला अग्रणी प्रबंधक सुभाष कुमार भगत शेखपुरा, जिला बिकास प्रबंधक, नाबार्ड,  अग्रणी जिला पदाधिकारी, रिज़र्व बैंक, स्टेट बैंक  के आर एम, जिला वित्तीय समावेशन समन्वयक, नीति आयोग, निदेशक, आरसेटी, जिला के बैंको के जिला समन्वयक, जीविका के प्रतिनिधि ने हिस्सा लिया। बैठक मे बैंको के क्रिया की समीक्षा करते हुए उप बिकास आयुक्त ने कृषि  एवं सम्बद्ध कार्यों मे बैंको की रूचि मे बृद्धि करते हुए लाभुकों को ऋण देने पे ध्यान देने का निर्देश दिया। एक्सिस बैंक को कृषि सम्बद्ध कार्यों मे  तेजी लाने की खाश जरूरत है |सी डी अनुपात  मे जिला का 42 प्रतिशत उपलब्धि है जिसे 60 प्रतिशत तक ले जाने का निर्देश दिया गया|प्राथमिकता क्षेत्रों मे ध्यान देते हुए जागरूकता अभियान चलाने का संकल्प पारित हुआ।

स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक ने समिति को बताया की 31 जनवरी तक विशेष ऋण अदायगी के लिए ऋण समाधान का कार्यक्रम चल रहा है। जिसके तहत 50 प्रतिशत ऋण मे माफ़ी की सुविधा  है |यह भी ज्ञात हुआ की आगे किसी सरकारी अथवा निजी नौकरी के लिए सिबिल स्कोर अनिवार्य है। जिसमे ऋण दोषी को कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है |उप बिकास आयुक्त  ने प्रधान मंत्री आवास योजना  के लाभुकों को भी मांग  पर आवास ऋण देने की सुबिधा देने का निर्देशन दिया |जिला अग्रणी प्रबंधक ने बताया की सुखाड़ घोषित जिले मे कृषि से सम्बद्ध कार्यों जैसे मुर्गीपालन, बकरीपालन, मतस्यपालन  एक नियमित आय बिकल्प है, जिसके तहत ऋण वितरण किया जाना चाहिए |जिला बिकास प्रबंधक, नाबार्ड  के द्वारा  वित्तीय वर्ष  2019-20 के लिए जिला के सम्भावयता युक्ता ऋण योजना के अंतर्गत कुल 88617 लाख का आकलन किया गया है, जिसके तहत  कृषि, सूक्ष्म  एवं लघु उद्योग अदि शामिल है |उन्होंने बताया की कृषि क्षेत्र मे ऋण वितरण की गति बहुत धीमी है। जिसको लेकर इस क्षेत्र मे ऋण प्रवाह  बढ़ाया जाए ताकि किसानो को भी फायदा प्रदान की जय सके| इस मौके पर जिले के वित्तीय वर्ष 2018-19 के संभाव्यता युक्त ऋण योजना का विमोचन उप विकास आयुक्त  के कर कमलों से किया गया।
जिला वित्तीय समावेशन समनवयक, निति आयोग ने बैंको को सरकार के विशेष कार्यक्रमो के तरफ ध्यान देने का आग्रह किया|

Comments

Popular posts from this blog

ट्यूशन पढकर जा रही छात्रा को उठाने के दौरान कई राउंड गोलियां भी चली कच्ची रोड वासी ने किया विरोध

वार्ड परिषद संजय यादव पर हुआ जानलेवा हमला जिसमें बुरी तरह से घायल

शेखपुरा की बेटी पढ़ने गई थी कोटा हॉस्टल में पाया गया मृत

शेखपुरा में ट्रक पर भारी मात्रा में विदेशी शराब हुए बरामद

माननीय विधायक रणधीर कुमार सोनी ने किया बाढ़ राहत का समीक्षात्मक बैठक कई अधिकारी थे उपस्थित (शेखपुरा)

शेखपुरा में पत्रकार को असामाजिक तत्वों ने मारपीट कर किया बुरी तरह से घायल

कार और मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की टक्कर! दो घायल

लोजपा नेता की पत्नी कई दिनों से बीमार होने के कारण आज संसार छोड़कर चल बसे

हरी झंडी दिखाकर ट्रेन के ठहराव का किया शुभारंभ