प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गिरिहिण्डा का औचक निरीक्षण जिला अधिकारी ने किया
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गिरिहिण्डा का औचक निरीक्षण जिला अधिकारी ने किया
शेखपुरा।। सुश्री इनायत खान, भा॰प्र॰स॰ जिलाधिकारी, शेखपुरा ने आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गिरिहिण्डा का औचक निरीक्षण किये। अस्पताल में साफ-सफाई का आभाव था, गाडियाॅ जहाॅ-तहाॅ बेतरीब ढॅग से लगी हुई थीं। उन्होंने एम॰पी॰ सिंह सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि सभी वार्डों में दिन के अनुसार साफ चादर लगाने की व्यवस्था करें। अस्पताल के बाहर और अंदर प्रतिदिन निर्धारित समय पर सफाई करवाना सुनिश्चित करें। गाडियों को रखने के लिए पार्किग की जगह चिन्हित करने का निर्देश दिये।
सरकार द्वारा निर्धारित सभी प्रकार की दवाईयाॅ रोगियों को ससमय देना सुनिश्चित करें। जिले में पदस्थापित सभी डाॅक्टर ससमय अस्पताल जाकर रोगियों की सेवा तन-मन से करें। रोगियों को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होनी चाहिए। सभी स्वास्थ्य कर्मी एवं डाॅक्टर आदि समय का अनुपालन करना सुनिश्चित करें इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेंगी। राष्ट्रीय सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमित सभी रोगियों को सरकार द्वारा निर्धारित माप-दण्ड के अनुसार चिकित्सा सुविधा देना सुनिश्चित करें। महिला स्वास्थ्य कर्मियों से जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य संबंधी कई प्रश्न पूछे लेकिन किसी प्रश्न का संतोषजनक उत्तर नहीं दिये। उन्होंने निर्देश दिया कि स्वास्थ्य संबंधी जानकारी रखें एवं रोगियों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधा देना सुनिश्चित करे।
Comments
Post a Comment