बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ने किया नेशनल कैंप का निरीक्षण

बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ने किया नेशनल कैंप का  निरीक्षण


 शेखपुरा।। 41 वॉ नेशनल  जूनियर बालक हैंडबॉल चैंपियनशिप जो इंफाल मणिपुर में आयोजन होने वाला है। जिसका बिहार हैंडबॉल टीम का कोचिंग शेखपुरा जिला के प्रखंड बरबीघा के तोयगढ़ ग्राम मे 2 फरवरी से 16 फरवरी तक  चलने वाले का निरीक्षण बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा ने किया . ब्रजकिशोर शर्मा के साथ  बिहार के इंटरनेशनल प्लेयर  कनक कुमार जो नवादा जिले के हैं तथा अभी  बिहार पुलिस में कार्यरत उन्होंने खिलाड़ियों का निरीक्षण किया  और कुछ तकनीकी गुड बताएं . शेखपुरा जिला हैंडबॉल संघ के मीडिया प्रभारी खुशबू कुमारी ने बताया कि इस कैंप में पूरे बिहार के 30 बच्चे थे जिनमें 20 का चयन आज किया गया . इस कैंप के संचालक आचार्य गोपाल जी  सचिव जिला हैंडबॉल संघ शेखपुरा तथा सह संचालक विकास कुमार स्टेट रेफरी है. तथा मुख्य  प्रशिक्षक संजीव कुमार है जो बिहार के वरीय खिलाड़ी हैं।


 जिला हैंडबॉल संघ के मीडिया प्रभारी खुशबू कुमारी ने बताया कि इस कैंप का आयोजन तोयगढ़ ग्राम वासियों के सहयोग से एवं आदर्श विद्या भारती, डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल बरबीघा ,संत मैरी इंग्लिश स्कूल बरबीघा तथा जिला के अन्य खेल प्रेमियों के सौजन्य से किया  जा रहा है .  इस अवसर पर जिला हैंडबॉल संघ के सचिव आचार्य गोपाल जी संयुक्त सचिव यशपाल जी विकास कुमार बबलू कुमार मुकेश कुमार झा आदि मौजूद थे।
बबलू कुमार विकास कुमार मुकेश कुमार आदि खिलाड़ियों ने शेखपुरा जिला हैंडबॉल संघ के सचिव आचार्य गोपाल जी एवं बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा से संताली सो नेशनल एंड वर्ल्ड चैंपियनशिप जो तमिलनाडु में होगा उस के उपलक्ष में होने वाले बिहार कैंप के आयोजन शेखपुरा  जिला में कराने का अनुरोध किया. जिस पर हैंडबॉल के महासचिव ने कहा किस पर विचार कर कल तक सूचना देंगे।

Comments

Popular posts from this blog

ट्यूशन पढकर जा रही छात्रा को उठाने के दौरान कई राउंड गोलियां भी चली कच्ची रोड वासी ने किया विरोध

वार्ड परिषद संजय यादव पर हुआ जानलेवा हमला जिसमें बुरी तरह से घायल

शेखपुरा की बेटी पढ़ने गई थी कोटा हॉस्टल में पाया गया मृत

शेखपुरा में ट्रक पर भारी मात्रा में विदेशी शराब हुए बरामद

माननीय विधायक रणधीर कुमार सोनी ने किया बाढ़ राहत का समीक्षात्मक बैठक कई अधिकारी थे उपस्थित (शेखपुरा)

शेखपुरा में पत्रकार को असामाजिक तत्वों ने मारपीट कर किया बुरी तरह से घायल

कार और मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की टक्कर! दो घायल

लोजपा नेता की पत्नी कई दिनों से बीमार होने के कारण आज संसार छोड़कर चल बसे

हरी झंडी दिखाकर ट्रेन के ठहराव का किया शुभारंभ