प्रसव महिला को खून देकर युवा लोजपा जिला अध्यक्ष पवन कुमार मेहता ने दिखाई मानवता


प्रसव महिला को खून देकर युवा लोजपा जिला अध्यक्ष पवन कुमार मेहता ने दिखाई मानवता




प्रसव महिला खून की कमी से जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहे थे। उसी दौरान पवन कुमार मेहता के द्वारा खून देने पर उनकी हालत में सुधार आ गई है।
शेखपुरा लोजपा के नेता पवन कुमार मेहता ने फिर एक बार अपनी मानवता को दिखाते हुए। एक गर्भवती महिला को डिलीवरी होने पर खून की कमी जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहे थे। 

लेकिन लोजपा युवा नेता को यह बात पता चलते ही उन्होंने खून देने को चल दिए और उन्होंने जरूरत के हिसाब से अपना खून उस महिला को दिया। गर्भवती महिला के परिवारों में काफी खुशी देखी गई। गर्भवती महिला के परिवारों नहीं युवा लोजपा नेता पवन कुमार मेहता को कहा कि आपका में शुक्रगुजार रहूंगा। 

आप के खून देने से हमारे परिवार का एक सदस्य का जीवन फिर से दोबारा मिल गया।
युवा लोजपा जिला अध्यक्ष पवन कुमार मेहता के कार्य समाजों के प्रति काफी दयालुता का कार्य किए हैं।
पवन कुमार मेहता के यह पहला सामाजिक कार्य नहीं है। इससे पहले कई बार उन्होंने समाज के प्रति दयालुता का कार्य हमेशा करते रहते हैं।

कुछ दिन पहले उन्होंने सड़क दुर्घटना में घायल लड़के को अपने कंधे पर उठाकर शेखपुरा सदर अस्पताल पहुंचाने का कार्य किए हैं। शिवपुराण युवा लोजपा जिला अध्यक्ष पवन कुमार मेहता को उनके समर्थकों के द्वारा धन्यवाद कहा गया।
प्रसव महिला के परिवारों ने युवा लोजपा जिला अध्यक्ष पवन कुमार मेहता को यह कार्य देख कर काफी भावुक हुए। और उनकी लंबी आयु की कामना किया है।

Comments

Popular posts from this blog

ट्यूशन पढकर जा रही छात्रा को उठाने के दौरान कई राउंड गोलियां भी चली कच्ची रोड वासी ने किया विरोध

वार्ड परिषद संजय यादव पर हुआ जानलेवा हमला जिसमें बुरी तरह से घायल

शेखपुरा की बेटी पढ़ने गई थी कोटा हॉस्टल में पाया गया मृत

शेखपुरा में ट्रक पर भारी मात्रा में विदेशी शराब हुए बरामद

माननीय विधायक रणधीर कुमार सोनी ने किया बाढ़ राहत का समीक्षात्मक बैठक कई अधिकारी थे उपस्थित (शेखपुरा)

शेखपुरा में पत्रकार को असामाजिक तत्वों ने मारपीट कर किया बुरी तरह से घायल

कार और मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की टक्कर! दो घायल

लोजपा नेता की पत्नी कई दिनों से बीमार होने के कारण आज संसार छोड़कर चल बसे

हरी झंडी दिखाकर ट्रेन के ठहराव का किया शुभारंभ