तरुण संघ ने एसआर क्लब को 128 रन से हराया

तरुण संघ ने एसआर क्लब को 128 रन से हराया



चेवाड़ा प्रखंड में जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा संचालित सुशील यादव मेमोरियल जिला क्रिकेट लीग के पुल बी में शुक्रवार को एस आर क्लब शेखपुरा तथा तरुण संघ क्रिकेट क्लब मखदुमपुर के बीच मैच खेला गया । इस बात की जानकारी देते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन लाल तथा सचिव गंगा कुमार यादव ने बताया कि टॉस जीतकर एस आर  क्लब शेखपुरा ने  फील्डिंग करने का फैसला किया तथा बैटिंग के लिए तरुण संघ को आमंत्रित किया । इस दौरान तरुण संघ बल्लेबाजी करते हुए 26 ओवर में 183 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई जिसमें पवन कुमार 83 राजकुमार 35 तथा विशाल वीर ने 10 रन बनाए । एसआर क्लब की ओर से अमन निराला ने 22 रन पर 3, विक्रम ने 24 रन पर 3 विकेट लिए । 

जीत के लिए एसआर क्लब शेखपुरा को 184 रन की आवश्यकता थी लेकिन पूरी टीम 18 ओवर 3 गेंद में 55 रन पर ऑल आउट हो गई ।इस दौरान अमन निराला ने 28 देवराज मिश्रा ने  9 रन बनाए ।इस दौरान तरुण संघ मकदमपुर ने 128 रन से मैच जीत ली । तरुण संघ की ओर से विशाल वीर  ने 20 रन पर तीन तथा प्रदुमन ने 5 रन पर 4 विकेट लिए विजेता टीम के पवन कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया ।

Comments

Popular posts from this blog

ट्यूशन पढकर जा रही छात्रा को उठाने के दौरान कई राउंड गोलियां भी चली कच्ची रोड वासी ने किया विरोध

वार्ड परिषद संजय यादव पर हुआ जानलेवा हमला जिसमें बुरी तरह से घायल

शेखपुरा की बेटी पढ़ने गई थी कोटा हॉस्टल में पाया गया मृत

शेखपुरा में ट्रक पर भारी मात्रा में विदेशी शराब हुए बरामद

माननीय विधायक रणधीर कुमार सोनी ने किया बाढ़ राहत का समीक्षात्मक बैठक कई अधिकारी थे उपस्थित (शेखपुरा)

शेखपुरा में पत्रकार को असामाजिक तत्वों ने मारपीट कर किया बुरी तरह से घायल

कार और मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की टक्कर! दो घायल

लोजपा नेता की पत्नी कई दिनों से बीमार होने के कारण आज संसार छोड़कर चल बसे

हरी झंडी दिखाकर ट्रेन के ठहराव का किया शुभारंभ