तरुण संघ ने एसआर क्लब को 128 रन से हराया
तरुण संघ ने एसआर क्लब को 128 रन से हराया
चेवाड़ा प्रखंड में जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा संचालित सुशील यादव मेमोरियल जिला क्रिकेट लीग के पुल बी में शुक्रवार को एस आर क्लब शेखपुरा तथा तरुण संघ क्रिकेट क्लब मखदुमपुर के बीच मैच खेला गया । इस बात की जानकारी देते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन लाल तथा सचिव गंगा कुमार यादव ने बताया कि टॉस जीतकर एस आर क्लब शेखपुरा ने फील्डिंग करने का फैसला किया तथा बैटिंग के लिए तरुण संघ को आमंत्रित किया । इस दौरान तरुण संघ बल्लेबाजी करते हुए 26 ओवर में 183 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई जिसमें पवन कुमार 83 राजकुमार 35 तथा विशाल वीर ने 10 रन बनाए । एसआर क्लब की ओर से अमन निराला ने 22 रन पर 3, विक्रम ने 24 रन पर 3 विकेट लिए ।
जीत के लिए एसआर क्लब शेखपुरा को 184 रन की आवश्यकता थी लेकिन पूरी टीम 18 ओवर 3 गेंद में 55 रन पर ऑल आउट हो गई ।इस दौरान अमन निराला ने 28 देवराज मिश्रा ने 9 रन बनाए ।इस दौरान तरुण संघ मकदमपुर ने 128 रन से मैच जीत ली । तरुण संघ की ओर से विशाल वीर ने 20 रन पर तीन तथा प्रदुमन ने 5 रन पर 4 विकेट लिए विजेता टीम के पवन कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया ।
Comments
Post a Comment