शेखपुरा के मेनलाइन होने के कारण भी साईं इलेक्ट्रॉनिक में हुई चोरी
शेखपुरा के मेनलाइन होने के कारण भी साईं इलेक्ट्रॉनिक में हुई चोरी
दुकान के अंदर बिखरा हुआ सामान
दुकान के पीछे का दरवाजा का किल्ली खोल चोरों ने किया लाखों की चोरी
स्थानीय लोगों ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात्रि में बुद्ध होली ढाल पर साई इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में चोरों ने लाखों रुपया का समान पीछे के दरवाजे तोड़ कर ले भागे। दुकानदार मालिक जितेंद्र कुमार ने बताया कि 18 कूलर 35 पंखा 15 एक्झोस्ट एवं अन्य सामान ले भागे साईं इलेक्ट्रॉनिक्स के मालिक जितेंद्र कुमार द्वारा स्थानीय थाना में संबंधित प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
आजकल शेखपुरा में चोरी की जनसंख्या बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन इस पर कोई करवाई नहीं हो पा रही है।
शहर के मेन लाइन होने के कारण भी खुलेआम चोरी हो रही है।
जहां हर दिन मेन लाइन में पुलिस की गति रहती है वहां ही चोरी का अंजाम दे रहे हैं चोर।
Comments
Post a Comment