बरबीघा में एसपी ने किया बरबीघा थाना का निरीक्षण
बरबीघा में एसपी ने किया बरबीघा थाना का निरीक्षण
शेखपुरा।।(बरबीघा) बुधवार के दिन एसपी दयाशंकर ने बरबीघा थाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना अध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक चन्दन कुमार सहित सभी पुलिस पदाधिकारी एवम कर्मी मौजूद मिले। एसपी ने थाना के गुंडा पंजी, दागी पंजी, डकैती, गृहभेदन , हत्या, लूट, अपहरण पँजियों के साथ सरिस्ता का गहन जांच किया। उन्होंने लगभग तीन घण्टों तक थाना के विभिन्न संचिकाओं एवम क्रिया कलाप का गहन अध्ययन किया। एसपी ने थाना अध्यक्ष को सभी संचिकाओं एवम पँजियों को अद्यतन रखने,अपराधकर्म पर अंकुश बनाये रखने का निर्देश दिया। इस थाना क्षेत्र में लूट एवम वाईक चोरी की घटनाओं अविलंब अंकुश लगाने तथा ऐसे मामलों का शीघ्र उद्भेदन करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने लम्बित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने , थाना से नियमित रूप में चार गश्ती दल क्षेत्र में निकालने का निर्देश दिया।
Comments
Post a Comment