रसोई गैस लिक होने से इटहरा गांव निवासी हुए अस्त-व्यस्त
रसोई गैस लिक होने से इटहरा गांव निवासी हुए अस्त-व्यस्त
शेखपुरा।।अरियरी थाना क्षेत्र के इटहरा गांव में रसोई गैस लीक करने से भीषण आग लग गई और घर का रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
आग इतना भयानक लगी कि घर में रखा इलेक्ट्रिक उपकरण से लेकर आनाज तक जलकर राख हो गया और परिवार के लोग के पास खाने-पीने तक का सामान नहीं बचा।
आग पर काबू स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा पाया गया परंतु जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक घर का रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है।
इटहरा गांव निवासी भुनेश्वर महतो के घर में आग लगी थी।
Comments
Post a Comment