शेखपुरा के चेवाड़ा प्रखंड के अंतर्गत गढ़वा गांव में तलाब में डूबकर हुये युवक की मौत
शेखपुरा के चेवाड़ा प्रखंड के अंतर्गत गढ़वा गांव में तलाब में डूबकर हुये युवक की मौत
चकदिवान मोहल्ला निवासी आसुतोष पाण्डेय उम्र लगभग 35 वर्ष पिता स्व कपिलदेव पाण्डेय का बीते शाम तलाब में डूबकर मौत हो गयी है । मोहल्ला वासी ने बताया कि मृतक आसुतोष पाण्डेय अपने पैतृक गाँव चेवाड़ा प्रखण्ड के गडुआ गाँव गये हुये थे।
मंगलवार के शाम में गाँव के ही तालाब में स्नान करने गया और पैर फिसल जाने से गहरे पानी चला गया जिससे मौके पर मौत हो गयी । रात तक घर नहीं लौटा इस दरम्यान गाँव वासियों ने कई जगह खोजबिन किया पर कुछ पता नहीं चल पाया पर आज अहले सुबह तलाब के पानी में तैरती हुयी लाश देखा गया गया जिससे ग्रामीणों ने आसुतोष पाण्डेय के रूप में चिन्हित किया । मौके पर चेवाड़ा थाना पुलिस तैनात है एवं पुलिस लाश को कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिये सदर अस्पताल भेज दिया है । बताते चले की मृतक के पिता शिक्षाविद स्व कपिलदेव पाण्डेय डी एम उच्च विद्यालय के शिक्षक भी रह चुके है ।
Comments
Post a Comment