पढ़ाई करके लौट रहे छात्र को ट्रकों ने कुचल डाला
पढ़ाई करके लौट रहे छात्र को ट्रकों ने कुचल डाला
शेखपुरा।। शेखपुरा जिला के कुसुंभा रेलवे गुमटी के पास देवरा के 2 छात्र कलास करके वापस घर जा रहे थे उसी दौरान छात्रों को ट्रक ने बुरी तरह से कुचल दिया।
घायल दोनों छात्रों को इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसमें 1 छात्र कि दोनों पैर गंभीर रूप से घायल है तथा छात्र की जान बचाने के छाल से चिकित्सक ने टायर को काट दिया है घायल की पहचान देवरा गांव के 13 वर्षीय फेकू मांझी के रूप में किया गया ।
लेकिन छात्र की हालत ज्यादा खराब होने के कारण पटना रेफर कर दिया गया है वहीं दूसरे छात्र की मामूली चोट लगी है घटना से गुस्साए लोगों ने कुसुंभा रेलवे गुमटी के पास रोड जाम कर हंगामा शुरू कर दिया।
Comments
Post a Comment