शेखपुरा सदर अस्पताल में खुलेगा मॉडल कैंटीन जिसका संचालन करेंगे जीविका दीदी

शेखपुरा सदर अस्पताल में खुलेगा मॉडल कैंटीन जिसका संचालन करेंगे जीविका दीदी 

21 लाख से शेखपुरा सदर अस्पताल में बनेगा कैंटीन

शेखपुरा सदर हॉस्पिटल में जीविका के द्वारा मॉडल कैंटीन का संचालन किया जाएगा। जिसमें सभी प्रकार के अत्याधुनिक सुविधाएं होगा। इसका संचालन जीविका दीदी के हवाले होगा। इस कैंटीन के संचालन के लिए विश्व बैंक की ओर से जीविका को 21 लाख रुपया की राशि कैंटीन में सभी संसाधनों को मुहैया कराने पर खर्च की जाएगी। जबकि इसके लिए भवन का निर्माण स्वस्थ विभाग करेगा। 

इस कैंटीन में मरीजों को उनके जरूरत के मुताबिक भोजन मुहैया कराया जाएगा। जबकि मरीज के साथ आए अटेंडेड और बाकी लोगों को भी यहां से सुविधा मिलेगा। मॉडल कैंटीन के निर्माण को लेकर सोमवार को जीविका के जिला कोऑर्डिनेटर अनीशा गांगुली एवं केरल के संस्था कुमुद श्री के प्रतिनिधियों के साथ ही पीरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि विशाल कुमार सिविल सर्जन डॉक्टर एमपी सिंह डीपीएम श्याम कुमार निर्मल ने सदर अस्पताल में कैंटीन के निर्माण के लिए स्थल का निरीक्षण किया और एएनएम आवास के समीप जमीन पर मॉडल कैंटीन बनाने पर सहमति बनी।
सदर अस्पताल में जीविका के द्वारा खोले जाने वाले इस कैंटीन से जहां मरीजों को क्वालिटी युक्त भोजन मुहैया होगी। वहीं मरीजों के साथ आए हॉस्पिटल पहुंचाने वाले अटेंडेंट को भी कैंटीन की सुविधा ले सकेंगे। इसके साथ ही बाहरी लोगों के लिए भी यह कैंटीन खुला रहेगा। जीविका के द्वारा शेखपुरा सदर अस्पताल में 1500 स्क्वायर फीट में कैंटीन का निर्माण किया जाएगा। कैंटीन का संचालन जीविका के द्वारा किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

ट्यूशन पढकर जा रही छात्रा को उठाने के दौरान कई राउंड गोलियां भी चली कच्ची रोड वासी ने किया विरोध

वार्ड परिषद संजय यादव पर हुआ जानलेवा हमला जिसमें बुरी तरह से घायल

शेखपुरा की बेटी पढ़ने गई थी कोटा हॉस्टल में पाया गया मृत

शेखपुरा में ट्रक पर भारी मात्रा में विदेशी शराब हुए बरामद

माननीय विधायक रणधीर कुमार सोनी ने किया बाढ़ राहत का समीक्षात्मक बैठक कई अधिकारी थे उपस्थित (शेखपुरा)

शेखपुरा में पत्रकार को असामाजिक तत्वों ने मारपीट कर किया बुरी तरह से घायल

कार और मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की टक्कर! दो घायल

लोजपा नेता की पत्नी कई दिनों से बीमार होने के कारण आज संसार छोड़कर चल बसे

हरी झंडी दिखाकर ट्रेन के ठहराव का किया शुभारंभ