सीपीआई कार्यालय में शहीद भगत सिंह का शहादत दिवस मनाया गया
सीपीआई कार्यालय में शहीद भगत सिंह का शहादत दिवस मनाया गया
जिसमें सीपीआई जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय ,कृष्ण नंदन यादव, सीता राम मांझी, आनंदी प्रसाद सिंह, केदार राम, श्यामसुंदर चौहान, AIYF के जिला नेता नीतीश कुमार गोलू, सीपीएम के जिला सचिव बीरबल शर्मा, सीपीआई माले के जिला नेता राजेश कुमार राय, इंकलाब नौजवान सभा का जिला अध्यक्ष कमलेश प्रसाद, समेत बड़ी संख्या में वामपंथी कार्यकर्ता नेता हुए शामिल।
उपस्थित साथियों को संबोधित करते हुए वामपंथी नेताओं ने कहा कि हिंदुस्तान की आजादी में देश के नौजवान शहीद ए आजम आजम भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु हंसते हंसते फांसी के फंदे को चूमा, देश के अमन चैन के लिए अपनी कुर्बानिया दिया ।
वह हिंदुस्तान के संविधान आज खतरे में है हमें संकल्प लेने की जरूरत है कि संविधान को खतरे में डालने वाली पार्टियों को सत्ता से बेदखल करें।
देश हित के लिए बाम जनवादी मोर्चा को दिल्ली मे सरकार बनाने का काम करें ।
शहीदे आजम भगत सिंह के रास्ते पर चलने वाला जो नौजवान देश के लिए आगे बढ़ रहा है उससे आर एस एस और बीजेपी के लोग आज हमला कर रहा है।
जरूरत आ गया है संविधान के हिफाजत के लिए देश के नौजवानों को एकजुट होकर संविधान के खिलाफ करने वाली सरकार को सत्ता से बेदखल करने का संकल्प लें।
बाम एकता के साथ बिहार के अंदर सभी 40 सीटों पर एनडीए को हराने के लिए बाम लोकतांत्रिक मोर्चा के उम्मीदवार को साथ देने का संकल्प भी लिया गया।
Comments
Post a Comment