नकाबपोश बदमाशों ने क्यूल गया दोहरीकरण कर रहे इंजीनियर एवं हाईवा चालक पर किया हमला

नकाबपोश बदमाशों ने क्यूल गया दोहरीकरण कर रहे इंजीनियर एवं हाईवा चालक पर किया हमला


शेखपुरा।। क्यूल गया दोहरीकरण कर रहे रामकृपाल सिंह क० प० लि० के इंजीनियर, हाईवा चालक एवं मजदूरों पर नकाबपोश बदमाशों ने किया हमला जिसमें लगभग 10 की संख्या में घायल हुए जिसमें दो की हालत बहुत बुरी है।



क्यूल गया दोहरीकरण कार्य कर रहे लोगों पर 20 की संख्या में आए नकाबपोश बदमाशों ने हमला किया जिसमें लाठी, सरिया एवं लोहे की चीजों से मारपीट किया और कहते गया कि इस क्षेत्र में काम कर आओगे तो पैसा देना ही होगा अगर पैसा नहीं दिया तो अंजाम बुरा होगा जैसी बातें करते हुए चला गया।
इसकी जानकारी प्रोजेक्ट मैनेजर शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि यह सभी नकाबपोश बदमाश पैगंबरपुर काही निवासी हैं।

यह घटना तब घटी जब सभी कर्मी अपने काम कर रहे थे तभी 4:00 बजे लगभग रेल पुल संख्या 44 के पास यह घटना का अंजाम दिया गया।
 जिसमें हाईवा चालक चंदन कुमार एवं जयराम कुमार को बुरी तरह से मारपीट कर किया घायल वहीं मौजूद इंजीनियर एकराम कुमार के साथ ही मारपीट की गई।

वहां बताया जा रहा है कि वहां काम कर रहे मजदूर एवं इंजीनियरों में डर सा माहौल बना हुआ है। 

वही इंजीनियर एकराम कुमार ने बताया कि नकाबपोश हमलावर ने इस क्षेत्र में गाड़ी चलाने पर हर गाड़ी पर पैसा देना होगा तभी हो पाएगा कोई प्रकार का कार्य नहीं तो अंजाम बुरा होगा।

Comments

Popular posts from this blog

ट्यूशन पढकर जा रही छात्रा को उठाने के दौरान कई राउंड गोलियां भी चली कच्ची रोड वासी ने किया विरोध

वार्ड परिषद संजय यादव पर हुआ जानलेवा हमला जिसमें बुरी तरह से घायल

शेखपुरा की बेटी पढ़ने गई थी कोटा हॉस्टल में पाया गया मृत

शेखपुरा में ट्रक पर भारी मात्रा में विदेशी शराब हुए बरामद

माननीय विधायक रणधीर कुमार सोनी ने किया बाढ़ राहत का समीक्षात्मक बैठक कई अधिकारी थे उपस्थित (शेखपुरा)

शेखपुरा में पत्रकार को असामाजिक तत्वों ने मारपीट कर किया बुरी तरह से घायल

कार और मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की टक्कर! दो घायल

लोजपा नेता की पत्नी कई दिनों से बीमार होने के कारण आज संसार छोड़कर चल बसे

हरी झंडी दिखाकर ट्रेन के ठहराव का किया शुभारंभ