पुरानी रंजिश के कारण दूध विक्रेता को गोली मारकर किया हत्या

पुरानी रंजिश के कारण दूध विक्रेता को गोली मारकर किया हत्या


शेखपुरा।। शेखपुरा के अरियरी प्रखंड अंतर्गत महोली ओ पी के कुछ ही दूर पर दूध विक्रेता सुनील यादव को पीछे से गोली मारकर हत्या कर दी। 

 इसकी सूचना एक मोटरसाइकिल चालक ने मोहली ओपी थाना को सूचना दिया।

 जिसके बाद मोहली ओपी अध्यक्ष ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर पहुंचा तो देखा कि एक व्यक्ति की गोली लगी हुई है वह दर्द से कराह रहा था जिसे तुरंत पुलिस ने अपने गाड़ी से शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया इलाज के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक व्यक्ति की पहचान कर लिया गया जो कामालपुर गांव का रहने वाला है जिनका नाम सुनील यादव और पिताजी का नाम डोमू यादव बताया जा रहा है।

उनके परिजनों के द्वारा बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के कारण सुनील यादव की गोली मारकर हत्या की गई।
ग्रामीणों के द्वारा बताया जा रहा है कि सुनील यादव अपने परिवारों का पालन पोषण दूध बेचकर किया करते थे।
 जो रविवार की सुबह प्रत्येक दिन की तरह दूध पहुंचाने महुली बाजार आए थे लौटने के क्रम में इन्हें खदेड़ कर गोली मार दी जो सड़क के किनारे करहा रहे थे।

मोहली ओपी थाना अध्यक्ष ने बताया कि हमें सूचना मिला की प्रेम चंद मेमोरियल स्कूल के कुछ ही दूर पर सड़क किनारे एक व्यक्ति गोली लगी की स्थिति में कराह रहे । 

इसकी सूचना मिलते ही हम तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक सुनील यादव को शेखपुरा सदर अस्पताल लाया गया जिन का इलाज के दौरान मौत हो गई है इस घटना में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही ।

Comments

Popular posts from this blog

ट्यूशन पढकर जा रही छात्रा को उठाने के दौरान कई राउंड गोलियां भी चली कच्ची रोड वासी ने किया विरोध

वार्ड परिषद संजय यादव पर हुआ जानलेवा हमला जिसमें बुरी तरह से घायल

शेखपुरा की बेटी पढ़ने गई थी कोटा हॉस्टल में पाया गया मृत

शेखपुरा में ट्रक पर भारी मात्रा में विदेशी शराब हुए बरामद

माननीय विधायक रणधीर कुमार सोनी ने किया बाढ़ राहत का समीक्षात्मक बैठक कई अधिकारी थे उपस्थित (शेखपुरा)

शेखपुरा में पत्रकार को असामाजिक तत्वों ने मारपीट कर किया बुरी तरह से घायल

कार और मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की टक्कर! दो घायल

लोजपा नेता की पत्नी कई दिनों से बीमार होने के कारण आज संसार छोड़कर चल बसे

हरी झंडी दिखाकर ट्रेन के ठहराव का किया शुभारंभ