शेखपुरा में महागठबंधन जमुई संसदीय क्षेत्र के नेता भूदेव चौधरी की बैठक हुआ संपन्न
शेखपुरा में महागठबंधन जमुई संसदीय क्षेत्र के नेता भूदेव चौधरी की बैठक हुआ संपन्न
शेखपुरा।। आज दिनांक 23 मार्च 2019 राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जिला कार्यालय शेखपुरा में महागठबंधन की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई ।
बैठक का मुख्य उद्देश्य जमुई संसदीय क्षेत्र से महागठबंधन के लोकप्रिय प्रत्याशी भूदेव चौधरी जी की जीत सुनिश्चित करने के लिए विचार विमर्श किया गया।
भूदेव चौधरी जी की जीत कैसे सुनिश्चित हो इसके लिए रणनीति तय की गई। इस बैठक में महागठबंधन के तमाम दल कांग्रेस ,राजद, रालोसपा ,हम ,भी आई पी के जिला अध्यक्ष समेत तमाम पार्टी के कार्यकर्ता एवं नेता उपस्थित हुए। मौके पर यह निर्णय लिया गया कि 25 मार्च 2019 के नामांकन में पूरे शेखपुरा विधानसभा से लगभग 5000 की संख्या में महागठबंधन के नेता एवं कार्यकर्ता जमुई पहुंचेंगे एवं नामांकन के पश्चात जिला मुख्यालय के मुख्य मार्ग पर महागठबंधन का चुनावी कार्यालय खोला जाएगा एवं एक-एक कार्यकर्ता को महागठबंधन की जीत सुनिश्चित करने के लिए अपने अपने बूथ पर लगा दिया गया है ।
इस बैठक में उपस्थित थे कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सत्यजीत सिंह, राजद के जिला अध्यक्ष विजय यादव, हम के जिलाध्यक्ष मोहम्मद मोहसीन जी, बीआईपी के जिला अध्यक्ष पप्पू चौहान ,देवन मुखिया, रालोसपा राज्य परिषद सदस्य देवेंद्र कुशवाहा ,रालोसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र नाथ, हम के राज्य स्तरीय नेता चंद्रभूषण कुशवाहा, रालोसपा जिला अध्यक्ष उमेश सुमन, रालोसपा नेता गोरेलाल कुशवाहा ,महेंद्र साहू, अनीश ढाढी, राजद महिला सेल जिला अध्यक्ष धन्वंतरी देवी, संजय यादव, इमाम गजाली, सुभाष सिंह एवं सैकड़ों महागठबंधन के नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment