शेखपुरा जिला में तेज आंधी तूफान के साथ पानी
शेखपुरा जिला में तेज आंधी तूफान के साथ पानी
शेखपुरा।। शेखपुरा जिले में तेज आंधी तूफान के साथ पानी।
जहां अभी जलजमाव से निजात मिल रही थी वही एकाएक के आंधी तूफान के साथ पानी आने से लगता है फिर वही स्थिति में आ जाएगा।
जहां तक जिला मुख्यालय से कई गांव टूट चुकी थी वह धीरे-धीरे धरातल पर आ रही थी लेकिन एकाएक जिले में तेज आंधी तूफान के साथ पानी आने से फिर वही स्थिति आने वाला लग रहा है। लोग रहें सचेत क्योंकि बारिश के साथ साथ बिजली की गिरने की भी संभावनाएं बन रही है।
Comments
Post a Comment