सनैया पंचायत का दौरा करने पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि पप्पू चौहान ने आपकी परेशानी हमारी परेशानी की बात कही (शेखपुरा)
सनैया पंचायत का दौरा करने पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि पप्पू चौहान ने आपकी परेशानी हमारी परेशानी की बात कही
शेखपुरा।। अरियरी प्रखंड के विभिन्न जगह पानी का बहाव बढ़ रहा है प्रखंड के अंदर कई मिट्टी का घर गिरे कई लोग हुए घायल। लगातार बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है इसी क्रम में सनैया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पप्पू चौहान ने कई गांव के दौरा किए जिसमें उन्होंने बताया कि मिल्की गांव में नदी का जलस्तर बढ़ रहा है जो कि खतरे के निशान से ऊपर है ।
ऐसी स्थिति में हर संभव प्रयास वह मदद करने की बात कही उन्होंने बताया कि आप लोगों की परेशानी हमारी परेशानी है और इसको हर संभव प्रयास किया जाएगा। इसी क्रम में बेलछी गांव में नदी से पानी चढ़ाना शुरू हो गया है और इस प्रकार बारिश जारी रही तो बेलछी गांव में भी पानी घुस जाएगी। वहीं कई घर बारिश के कारण धराशाई हो गया जिसमें मुकेश रविदास, रघुनंदन रविदास, गौतम रविदास ,रामाशीष रविदास, श्री रविदास, कंपल रविदास, अमिन पासवान, अरुण दास, श्रीराम पासवान, गौतम पासवान समेत समेत दर्जनों घर गिरे । कई घर की स्थिति दयनीय है इस संबंध में मुखिया प्रतिनिधि ने अंचलाधिकारी सोनी कुमारी से बात किए और उन्होंने अपील किए कि जल्द से जल्द सहायता इन्हें दिया जाए।
Comments
Post a Comment