राजद के प्रदेश महासचिव ने मसौना गांव के कोचिंग में किया झंडातोलन
राजद के प्रदेश महासचिव ने मसौना गांव के कोचिंग में किया झंडातोलन
शेखपुरा।। शेखपुरा जिला के राजद के प्रदेश महासचिव विजय सम्राट अरियरी प्रखंड के मना गांव पहुंचे जहां विजय सम्राट को चाहने वाले समर्थक कार्यकर्ता ने फूल माला से स्वागत किया। वही मसौना गांव में अवधेश मैथमेटिक्स सेंटर मैं किया झंडातोलन। जहां काफी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं स्वागत किया वही कोचिंग सेंटर में झंडातोलन के समय गिफ्ट देकर सम्मानित किया।
जैसे ही कोचिंग सेंटर में झंडातोलन कर लौटने के दौरान राजद के प्रदेश महासचिव विजय सम्राट दो शब्द बोलने के लिए खड़ा हुए तो चारों तरफ से भीड़ की आवाज राजद पार्टी जिंदाबाद विजय सम्राट जिंदाबाद का नारा गूंज उठा। मसौना गांव के कार्यक्रम में उपस्थित राजद के प्रदेश महासचिव विजय सम्राट राजद के जिला अध्यक्ष विजय यादव नागमणि मुखिया शंभू यादव अशोक सिंह अरियरी प्रखंड अध्यक्ष बच्चू खां पूर्व जिला अध्यक्ष रामनरेश प्रसाद एवं अन्य पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे ।
जब राजद के प्रदेश महासचिव विजय सम्राट मसौना गांव से वापस लौटने लगे तो गांव के लोगों ने पूरे जोर-शोर से हमारा नेता कैसा हो विजय सम्राट जैसा हो के नारे गूंज उठने लगा।
Comments
Post a Comment