12 अगस्त को प्रखंड कार्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन (CPI)
12 अगस्त को प्रखंड कार्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन (CPI)
शेखपुरा।। (बरबीघा) बरबीघा अंचल कमिटी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक बरबीघा पार्टी कार्यालय में हरगोविंद यादव के अध्यक्षता में हुआ संपन्न।
बरबीघा को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने, नल जल योजना में गड़बड़ी, गरीबो को पक्का मकान मे गड़बड़ी,राशन किरासन में हो रही लूट, राशन कार्ड वितरण में मनमानी , गरीबों को 5 डिसमिल जमीन वृद्धावस्था में गड़बड़ी लाभकारी योजनाओं में लूटपाट मनरेगा में व्यापक लूट गड़बड़ी, बरबीघा जाम की स्थिति में प्रशासनिक लापरवाही के खिलाफ 12 अगस्त को प्रखंड से अंचल कार्यालय पर विशाल प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में पार्टी जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय, अंचल सचिव धर्मराज कुमार, एआई वाई एफ जिला नेता निधीश कुमार, धुरी पासवान, मानिकचंद यादव, चंद्रेश्वर मांझी एवं सभी अंचल कमेटी सदस्य और शाखा मंत्री हुए शामिल।
Comments
Post a Comment