अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शेखपुरा वासियों ने दिखाई दिलचस्पी

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शेखपुरा वासियों ने दिखाई दिलचस्पी


शेखपुरा।। पांचवी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर पूनम शर्मा के द्वारा शेखपुरा के जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया जिसमें भाजपा के कार्यकर्ता एवं कई वरिष्ठ नेता उपस्थित हुए।

 वही बरबीघा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा एसकेआर कॉलेज के प्रांगण में मुकेश कुमार झा के द्वारा आयोजन किया गया। शेखपुरा के रामाधीन महाविद्यालय के प्रांगण में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। 


वही वर्षों से लगातार योगाभ्यास करा रहे योगा गुरु आशीष कुमार आर्य के द्वारा शेखपुरा गौशाला में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया जिसमें बिहार स्कूल आॕफ योगा तथा N.O.U.पटना से प्रशिक्षित योग प्रशिक्षक  आर्या जी उर्फ आशीष कुमार ने शामिल लगभग 150 लोगों को योग के नियमित अभ्यास के फायदे और प्रतिदिन योग करने की प्रतिज्ञा दिलवाई और साथ ही साथ लोगों को जागरूक शेखपूरा को योगमय करने की बात कही।

मुख्‍य अतिथि के रूप में  श्री राकेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी,शेखपुरा तथा डाॕ.प्रो.रामाकांत सिंह ने शामिल होकर कार्यक्रम में चार चाँद लगाये,साथ ही प्रो. रामाकांत सर ने योग के विभिन्न आयाम को और गौ-रक्षा को समझाएं ।

इस कार्यक्रम में समाज सेवक ज्योतिष कुमार,गुरू प्रसाद,सोनू साह तथा तेतर साव तिलकधारी साव जैसे बङे-बङे लोग आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

Comments

Popular posts from this blog

ट्यूशन पढकर जा रही छात्रा को उठाने के दौरान कई राउंड गोलियां भी चली कच्ची रोड वासी ने किया विरोध

वार्ड परिषद संजय यादव पर हुआ जानलेवा हमला जिसमें बुरी तरह से घायल

शेखपुरा की बेटी पढ़ने गई थी कोटा हॉस्टल में पाया गया मृत

शेखपुरा में ट्रक पर भारी मात्रा में विदेशी शराब हुए बरामद

माननीय विधायक रणधीर कुमार सोनी ने किया बाढ़ राहत का समीक्षात्मक बैठक कई अधिकारी थे उपस्थित (शेखपुरा)

शेखपुरा में पत्रकार को असामाजिक तत्वों ने मारपीट कर किया बुरी तरह से घायल

कार और मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की टक्कर! दो घायल

लोजपा नेता की पत्नी कई दिनों से बीमार होने के कारण आज संसार छोड़कर चल बसे

हरी झंडी दिखाकर ट्रेन के ठहराव का किया शुभारंभ