सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा पर पंचायत प्रतिनिधियों के साथ कार्यशाला का आयोजन
सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा पर पंचायत प्रतिनिधियों के साथ कार्यशाला का आयोजन
बरबीघा। प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी कमला कुमारी के अध्यक्षता में पंचायत प्रतिनिधियों एवं प्रखंड स्तरीय कर्मियों का सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा पर प्रशिक्षण दिया गया। पदाधिकारी द्वारा सभी प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए बताया गया कि आगामी 24 जून से 5 जुलाई तक पूरे प्रखंड में डायरिया की रोक थाम के लिए सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़े के रूप में मनाया जाएगा। जिसमें 5 वर्ष से छोटे बच्चों के घरों में आशा, सेविकाओं द्वारा ओ0आर0एस0 एवं जिंक का पैकेट बांटा जाएगा एवं इसके उपयोग को लेकर जागरूकता भी फैलाई जाएगी। पीरामल फाउंडेशन के नीरज कुमार के द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा गया कि अपने गाँव पंचायतों मे लोगों के बीच में डायरिया से बचाव और उपचार पर लोगों के बीच जानकारी देने के लिए बताया गया।इसके साथ ही साथ रोटा वायरस टीकाकरण, प्रधनमंत्री मातृ वंदन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, गृह प्रसव आदि विषयों पर जानकारी दी गई इस कार्यशाला में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सुषमा सिन्हा, मनरेगा पदाधिकारी,जे0ई0,प्रखंड स्वच्छता समन्वयक, प्रखंड सांख्यकी पदाधिकारी, विनोद कुमार समेत प्रखंड प्रमुख, मुखिया, पंचायत समिति आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment