संसद पहुंचे पूर्व सरपंच स्वर्गीय रीता देवी के तैलीय चित्र पर श्रद्धांजलि दिया
संसद पहुंचे पूर्व सरपंच स्वर्गीय रीता देवी के तैलीय चित्र पर श्रद्धांजलि दिया
शेखपुरा।। शेखपुरा पहुंचे माननीय सांसद चिराग पासवान अपने ही पार्टी के नेता विजय पासवान की धर्मपत्नी स्वर्गीय रीता देवी की देहांत होने पर नेता विजय पासवान के घर अरियरी प्रखंड के बेलछी गांव पहुंचकर विजय पासवान को ढाढास देते हुए। पूर्व सरपंच रीता देवी के तैलीय चित्रों पर श्रद्धांजलि दिया एवं उनके परिवारों से मिलकर दुख की घड़ी में धैर्य रखने को कहा। गांव के लोगों ने एकाएक बहुत सारे गाड़ियां परवेश होते देख लोगों ने सोचने लगा की किस लिए इतनी सारी गालियां एक साथ किस गांव में प्रवेश हो रहा है सोचते सोचते लोजपा नेता विजय पासवान के आवास के पास सारी गाड़ियां जा लगी और विजय पासवान के घर के पास देखते ही देखते जनसैलाब की तरह वहां लोग मौजूद हो गए।
वही स्वागत के लिए लोजपा के कई वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे उन्होंने स्वर्गीय पूर्व सरपंच रीता देवी के तैलीय चित्र पर श्रद्धांजलि दिया। उपस्थित लोजपा जिला अध्यक्ष चंदन कुमार यादव, युवा जिला अध्यक्ष पवन कुमार मेहता, मजदूर सेल के जिला अध्यक्ष तरुण कुमार यादव, दलित सेना के जिला अध्यक्ष दिनेश पासवान एवं अन्य नेतागण मौजूद थे।
Comments
Post a Comment