बिजली ट्रांसफार्म से निकली चिंगारी से झाड़ियों में लगी आग
बिजली ट्रांसफार्म से निकली चिंगारी से झाड़ियों में लगी आग
शेखपुरा।। शेखपुरा जिला के व्यस्त माने जाने वाले इलाके में बिजली ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से लगी झाड़ी में आग आग की लपटें इतनी तेज थी कि झाड़ी के आसपास बसे घरों में भी आग लग सकता था लेकिन मोहल्ले वासियों के सूझबूझ से तुरंत ही अपने घरों से पानी लाकर आग बुझाने के लिए पानी डाला। वही झाड़ी के पास रखें दीपक टेंट के बास में भी आग लग गई जिसमें दीपक टेंट मालिक को नुकसान का सामना करना पड़ा।
आग लगने पर अग्निशामक को कॉल करने पर तुरंत ही अग्निशामक पहुंच गए और जल्द से जल्द उड़ती हुई आग की लपटें पर अग्निशामक ने काबू पाया। अगर अग्निशामक की तत्परता से घटनास्थल पर नहीं पहुंचते तो बड़ी घटना का अंजाम भी हो सकता था बिजली ट्रांसफार्म से निकली चिंगारी जगधारी में गिरी तो आग की लपटें उठने लगी झाड़ी के पास ही ट्रैक्टर एवं दीपक टेंट का सामान रखा हुआ था भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता था ट्रैक्टर एवं टेंट मालिकों को। यह आग की करीब 4:30 बजे झाड़ी में लगा यह झाड़ी खाण्डपर स्थित है।
यह घटना बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से घटी है जहां शेखपुरा के सभी जगहों पर ट्रांसफार्मर से घरों तक जाने वाली बिजली की तारों को केवल तार मैं बदला गया है लेकिन शेखपुरा के व्यस्त इलाका खांड पर ऐसी दुर्दशा का सामना करना पड़ रहा है जहां ट्रांसफार्मर से घरों तक जाने वाली बिजली की तार अभी तक ओपन तार के द्वारा ही बिजली घरों तक भेजा जा रहा है।
Comments
Post a Comment