एनडीए की बिहार में नहीं खुल पाएगी खाता होगा सफाया -भूदेव चौधरी
एनडीए की बिहार में नहीं खुल पाएगी खाता होगा सफाया -भूदेव चौधरी
शेखपुरा।। शेखपुरा पहुंचे राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के नेता भूदेव चौधरी ने एनडीए की संकल्प रैली को फ्लॉप बताया।
उन्होंने बताया कि अरबों रुपए खर्च करने के बाद भी पटना गांधी मैदान में लोग नहीं जुड़ पाए हैं इससे साफ पता चलता है कि बिहार की जनता एनडीए सरकार को नकार दिया।
आने वाले चुनाव में बिहार की जनता उन्हें जवाब देगा। जनता जान रही है कि एनडीए सरकार सिर्फ जुमलेबाजी की सरकार जहां बिहार में सृजन घोटाला, मुजफ्फरपुर कांड एवं लगातार शिक्षा में गिरावट, बढ़ती गरीबी कोई ध्यान नहीं दे पा रहे।
भूदेव चौधरी ने कहा कि हमें लगा के एनडीए की संकल्प रैली में बिहार के लिए कुछ संकल्प लेंगे लेकिन यह जुमला बाजी सरकार कोई संकल्प नहीं लिए जो पिछली चुनाव में जो वादा किए थे अभी तक बादा पूरा नहीं हो पाया और हर रोज जुमलेबाजी घोषणा हो रहे।
जहां बिहार सरकार शिक्षा को लेकर सुधार करने की बात कह रहे थे वहीं गरीब मजदूरों का पलायन रोकने की बात कर रहे थे लेकिन अभी तक मजदूरों एवं शिक्षा के लिए बिहार से मजदूर एवं विद्यार्थी पलायन कर रहे हैं। इन सभी सुधार के लिए पहले न्यायपालिका में सुधार की आवश्यकता है।
जहां सरकारी अभियांत्रिकी यंत्रों का संकल्प रैली में उपयोग किया गया उसके बाद भी लोगों में अभिरुचि देखने को नहीं मिला लोगों ने सोचा मोदी जी आएंगे नई योजना का घोषणा करेंगे कि आशा लिऐ थे लेकिन ऐसी कोई घोषणा नहीं हुई बिहार की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नकार दिया है।
Comments
Post a Comment