सैरिका गांव में काली मंदिर की गैरमजरूआ जमीन पर दबंगों का कब्जा ग्रामीणों ने किया विरोध

सैरिका गांव में काली मंदिर की गैरमजरूआ जमीन पर दबंगों का कब्जा ग्रामीणों ने किया विरोध


शेखपुरा।। शेखपुरा प्रखंड के अंतर्गत सैरिका गांव में गैरमजरूआ जमीन पर दबंगों कब्जा । दो दबंंग ने मिलकर काली मंदिर की गैरमजरूआ जमीन पर अवैध रूप से घर बना रहें इसका विरोध सैरिका हरिजन टोला के लोग ने किया विरोध।  

सैरिका का गांव में गैरमजरूआ जमीन पर दबंगों ने ऐसा कब्जा किया है कि सोचने के लिए वहां के ग्रामीण मजबूर हो गए । 


गांव के दबंग होने के कारण उनके विरोध में कोई बोलने वाला नहीं है लेकिन जब हद की सीमा पार हो गई तो ग्रामीणों ने एकजुट होकर उसका विरोध किया तो दबंगों ने सभी ग्रामीणों पर हमला बोल दिया लेकिन कोई तरह की घटना की सूचना नहीं है। 


सैरिका गांव के ग्रामीणों ने मिलकर शेखपुरा प्रखंड अंचलाधिकारी को आवेदन सौंप कर गैरमजरूआ जमीन से अवैध कब्जा हटाने की मांग की है जहां गैरमजरूआ जमीन खेलने के काम आते थे।


 वहीं 2 दबंगों ने गैरमजरूआ जमीन को कब्जा कर लिया है और दोनों आपस में आधा-आधा बांटकर अपने घर का निर्माण कर रहे हैं। यहां देखकर ग्रामीणों को रहा नहीं गया और इसके विरोध करने लगे जब नहीं माने तो सैरिका गांव के ग्रामीण ने उठकर शेखपुरा प्रखंड अंचलाधिकारी को आवेदन सौंपने पहुंच गए  और जल्द से जल्द गैरमजरूआ  जमीन को अवैध कब्जा से मुक्त करने की मांग की है। 


सैरिका ग्रामीण विरोध में उपस्थित कृष्ण मांझी, भदानी मांझी, राहुल कुमार, सुनील कुमार, गौतम कुमार, रोहित मांझी, अरुण कुमार ,रितेश कुमार, अविनाश कुमार ,लालो देवी ,इनर देवी, सुकरी देवी, गौरी देवी, शकुंतला देवी, लक्ष्मी देवी, मालती देवी, टुनटुन मांझी, मिंटू मांझी,संजू मांझी ,सचिन मांझी, हीरो मांझी भज्जू मांझी, सतीश मांझी जग्गन मांझी सरस्वती देवी कृष्णा मांझी एवं अन्य लोग मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

ट्यूशन पढकर जा रही छात्रा को उठाने के दौरान कई राउंड गोलियां भी चली कच्ची रोड वासी ने किया विरोध

वार्ड परिषद संजय यादव पर हुआ जानलेवा हमला जिसमें बुरी तरह से घायल

शेखपुरा की बेटी पढ़ने गई थी कोटा हॉस्टल में पाया गया मृत

शेखपुरा में ट्रक पर भारी मात्रा में विदेशी शराब हुए बरामद

माननीय विधायक रणधीर कुमार सोनी ने किया बाढ़ राहत का समीक्षात्मक बैठक कई अधिकारी थे उपस्थित (शेखपुरा)

शेखपुरा में पत्रकार को असामाजिक तत्वों ने मारपीट कर किया बुरी तरह से घायल

कार और मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की टक्कर! दो घायल

लोजपा नेता की पत्नी कई दिनों से बीमार होने के कारण आज संसार छोड़कर चल बसे

हरी झंडी दिखाकर ट्रेन के ठहराव का किया शुभारंभ