बस - कार टक्कर में राजद के प्रदेश नेता दम्पति बाल बाल बचे
बस - कार टक्कर में राजद के प्रदेश नेता दम्पति बाल बाल बचे
शेखपुरा।। बुधवार की शाम पटना -रांची राष्ट्रीय राज मार्ग पर नालन्दा जिले के हरनौत बाजार के समीप एक यात्री बस एवम कार के बीच आमने सामने टक्कर में राजद के प्रदेश महासचिव व शेखपुरा निवासी विजय सम्राट दम्पति बाल बाल बचे। इस घटना में स्कार्पियों पर सवार प्रदेश राजद नेता एवम उनकी पत्नी मामूली रूप से घायल हो गए। मामूली रूप से घायल राजद नेता दम्पति को इलाज के बाद छुट्टी दे दिया गया। इस घटना में उनका स्कार्पियों वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। सूत्रों ने बताया कि वे अपनी पत्नी एवम चालक के साथ पटना से शेखपुरा वापस लौट रहे थे। तभी हरनौत के समीप एक बेकाबू बस ने सामने से उनके स्कार्पियो में जबर्दस्त टक्कर मार दी।
Comments
Post a Comment