चेवाड़ा बेलदरिया मोहल्ले में शराब के साथ दो महिला गिरफ्तार
चेवाड़ा बेलदरिया मोहल्ले में शराब के साथ दो महिला गिरफ्तार
शेखपुरा।। चेवाड़ा। चेवाड़ा थाना क्षेत्र के बेलदरिया मोहल्ले में पुलिस ने गुरुवार के सुबह छापेमारी कर दो महिला को शराब बनाने के दौरान ही गिरफ्तार कर लिया। इसकी जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष दीपक कुमार झा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बेलदरिया में छापामारी की गई जहां से शराब बनाने के क्रम में चंपा देवी और सरिता देवी को गिरफ्तार किया गया।
चंपा देवी के पास 10 लीटर तथा रीता देवी के पास 12 लीटर देसी शराब बरामद किया गया। साथ ही इनके घर से देसी शराब बनाने के कई उपकरण एवं रसोई गैस सिलेंडर बरामद किया गया। स्थानीय लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि सुबह शाम शराब बनाने का काम चलता था। बेलदरिया मोहल्ले में शराब पीने वाले का हुजूम शाम में लगे रहते थे यहां आस-पास के लोग को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था कई बार यह भी ही देखा गया कि स्थानीय लोगो से कई बार शराब पीने वाले मारपीट भी कर चुके हैं।
Comments
Post a Comment