शेखपुरा में रालोसपा के द्वारा बिहार बंद का मिलाजुला असर देखा गया
शेखपुरा में रालोसपा के द्वारा बिहार बंद का मिलाजुला असर देखा गया
शेखपुरा।।रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा जी पर बिहार सरकार के द्वारा हुए जानलेवा हमले के विरोध में आज पूरी तरह से शेखपुरा बाजार बंद है व्यवसाई ने इस बंद का पूरी तरह से समर्थन किया है। पूरी तरह से चक्का जाम है। इस बंद के समर्थन में महागठबंधन के तमाम दल कांग्रेस, राजद, हम, वीआईपी रालोसपा के समर्थन में उतर चुकी है । मौके पर उपस्थित रालोसपा राज्य परिषद सदस्य देवेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जिस तरह अमर शहीद जगदेव प्रसाद जी की हत्या साजिश के तहत की गई थी उसी तरह बिहार सरकार उपेंद्र कुशवाहा जी की हत्या साजिश के तहत करवाना चाह रही थी।
अगर कार्यकर्ता उपेंद्र कुशवाहा जी को कभर नहीं करते तो जिस तरह से उनके सर पर लाठियों से प्रहार किया जा रहा था उनकी हत्या को कोई रोक नहीं सकता था ।लेकिन समर्पित कार्यकर्ताओं ने उन्हें कभर कर सरकार की हत्या की साजिश को नाकाम किया ।उपेंद्र कुशवाहा जी को बचाने में हमारे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूदेव चौधरी ,युवा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु पटेल पूरी तरह से घायल हो चुके हैं । हमें भी बुरी तरह से पीटा गया है ।अगर नीतीश कुमार पूरे बिहार की जनता से इस घटना की माफी नहीं मांगती है तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन जारी रहेगा । बंद को सफल बनाने में मौजूद महागठबंधन के नेता राजद प्रदेश महासचिव विजय सम्राट, हम के वरीय नेता चंद्रभूषण कुशवाहा, रालोसपा प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र नाथ ,राजद अध्यक्ष विजय यादव रालोसपा युवा जिलाध्यक्ष देवन मुखिया , उमेश सुमन, कंचन धारी एवं हजारों हजार महा गठबंधन के नेता मौजूद थे।
Comments
Post a Comment