शेखपुरा।। बिहार विद्यालय रसोइया संघ के द्वारा शेखपुरा ससवहना पथ चांदी वृन्दावन चौक पर चक्का जाम किया ,
बिहार राज्य विधालय रसोइया संघ के जिला संरक्षक कमलेश प्रसाद ने सभा को संबोधित करते हुये कहा की विगत 7 जनवरी से विधालय रसोइया भी हड़ताल पर है। लेकिन सरकार उनकी मांगो पर कार्रवाई करने की बजाय उन्हें बर्खास्त करने की धमकी दे रही है। यह घोर अलोकतांत्रिक है। उन्होंने कहा हड़ताल व् चक्का जाम के माध्यम से केंद्र व् राज्य सरकार से हम कहना चाहते है की पुरे देश में सबसे कम मानदेय बिहार में मात्र 1250 रुपया है,वह भी साल भर में मात्र दस महीने का भुगतान किया जाता है।कई-कई महीने का बकाया भी रहता है,जिस विधालय के शिक्षक को  वेतनमान कर दिया गया। उसी विधालय के रसोइया भी सदस्य है,लेकिन रसोइयो के साथ ऐसी नाइंसाफी क्यों ये आंदोलन मांग करती है। सभी रसोईयों को सरकारी कर्मचारी घोषित करने,मातृत्व अवकाश का लाभ एवं अन्य विशेष अवकाश का लाभ देने,मानदेय की राशि से छूटी की कटौती बन्द करने,सामाजिक सुरक्षा स्किम के तहत पेंशनदेने,आईएस आई का लाभ देने,मानदेय कम से कम 18000 हजार रूपये देने ,मांग पूरा होने तक आंदोलन जारी रहेगा। मौके पर भाकपा माले जिला सचिव विजय कुमार विजय ने पहुंचकर रसोइया संघ का आंदोलन को भरपूर समर्थन करते हुए  कहा की नितीश सरकार के महिला शशक्तिकरण एवं महिलाओ के विकाश के दावे की पोल खोलने के लिये काफी है,केंद्र की मोदी सरकार एवं बिहार की नितीश सरकार एक ही तरह की नीतियों को लागू कर रहे है,साथ साथ उन्होंने कहा शिक्षा के सवाल पर पटना में पर्दशन कर रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री उपेन्द्र कुशवाहा व् अन्य रालोसपा नेताओ पर बर्बर लाठी चार्ज की कड़ी निंदा की है,उन्होंने कहा बिहार सरकार का रवैया जहां एक शिक्षा के प्रति घोर उदासीनता का है,तो दसरी ओर वह प्रतिरोध में उठने वाली आवाजो को बलपुरबक खामोस कर देना चाहती है,सभा को माले नेता कमलेश कु मानव ,राजेश कु राय,सुवेलाल मांझी,रसोइया आशा देवी,रुवि देवी,रुना देवी ,गुड़िया देवी,आदि नेता ने संबोधित किया।

Comments

Popular posts from this blog

ट्यूशन पढकर जा रही छात्रा को उठाने के दौरान कई राउंड गोलियां भी चली कच्ची रोड वासी ने किया विरोध

वार्ड परिषद संजय यादव पर हुआ जानलेवा हमला जिसमें बुरी तरह से घायल

शेखपुरा की बेटी पढ़ने गई थी कोटा हॉस्टल में पाया गया मृत

शेखपुरा में ट्रक पर भारी मात्रा में विदेशी शराब हुए बरामद

माननीय विधायक रणधीर कुमार सोनी ने किया बाढ़ राहत का समीक्षात्मक बैठक कई अधिकारी थे उपस्थित (शेखपुरा)

शेखपुरा में पत्रकार को असामाजिक तत्वों ने मारपीट कर किया बुरी तरह से घायल

कार और मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की टक्कर! दो घायल

लोजपा नेता की पत्नी कई दिनों से बीमार होने के कारण आज संसार छोड़कर चल बसे

हरी झंडी दिखाकर ट्रेन के ठहराव का किया शुभारंभ