अभी अभी पुलिस लाइन के पास मोटरसाइकिल चालक ने रास्ता पार करे बुजुर्ग को मारी ठोकर
अभी अभी पुलिस लाइन के पास मोटरसाइकिल चालक ने रास्ता पार करे बुजुर्ग को मारी ठोकर
शेखपुरा।। शेखपुरा में अभी अभी पुलिस लाइन के पास राह चालक जयपानी राम को मोटरसाइकिल चालक शिवम कुमार एवं कबीर कुमार ने मारी ठोकर जिसमें बुरी तरह से घायल हुए जयपानी राम।
यह घटना एग्जाम देकर तेज रफ्तार में सवाल मोटरसाइकिल से लौट रहे छात्र ने पुलिस लाइन के पास जय पानी राम रोड पार कर रहे थे उसी दौरान एक्जाम देकर लौट रहे छात्र ने मारी ठोकर। इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में बुजुर्ग जयपानी राम एवं छात्र कबीर कुमार एवं शिवम कुमार का भी इलाज शेखपुरा सदर अस्पताल में चल रहा है जिसकी हालत अब ठीक-ठाक बताई जा रही है।
Comments
Post a Comment