बाहुबली विधायक अनंत सिंह का क्षेत्र में हुआ भव्य स्वागत त्रिशूल धारी सिंह के समर्थक कौन है ऊंट घोड़े हाथी बैंड बाजे के साथ की अगवानी
बाहुबली विधायक अनंत सिंह का क्षेत्र में हुआ भव्य स्वागतत्रिशूल धारी सिंह के समर्थक कौन है ऊंट घोड़े हाथी बैंड बाजे के साथ की अगवानी
बिहार केसरी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कहा मुंगेर लोकसभा में होगी जीत
शेखपुरा।। बाहुबली विधायक अनंत सिंह का क्षेत्र में मंगलवार को भव्य स्वागत किया गया. पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रहे त्रिशूल धारी सिंह के समर्थकों ने सैकड़ों मोटरसाइकिल सवार युवकों के नेतृत्व में जिला सीमा मिशन ओपी से उनके काफिले का उनके जय घोष के साथ अगवानी किया
त्रिशूल धारी सिंह के निजी कार्यालय पहुंचकर कुछ ही देर के बाद बिहार केसरी की प्रतिमा पर अनंत सिंह एवम इसको धारी सिंह के द्वारा माल्यार्पण किया गया. मौजूद पत्रकारों से लखीसराय के चानन प्रखंड में एक कार्यक्रम में शरीक होने के लिए जाने की बात बताते हुए उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा में महागठबंधन की टिकट मिलने के बाद चुनाव लड़ेंगे नहीं मिलने पर निर्दलीय भी चुनाव लड़ेंगे. अपनी जीत के प्रति आश्वस्त अनंत सिंह ने जनता के भव्य स्वागत के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया. साकेत मोड़ के पास भी सैकड़ों समर्थकों ने फूल मालाओं से लादकर उनका भव्य स्वागत किया. इसके बाद उनका काफिला लखीसराय के लिए रवाना हो गया।
Comments
Post a Comment