सात निश्चय योजना का लाभ पहुंचाने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया
बिहार प्रदेश राज्य शिक्षा प्रकोष्ठ के तत्वाधान में संगठन को मजबूत बनाने तथा सात निश्चय कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पूरे प्रदेश में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी आम लोगों को दी जा रही है। जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रवक्ता सह उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव ने तीसरे चरण के तहत विभिन्न जिलों लखीसराय, मुंगेर, भागलपुर आदि का दौरा से लौटने के बाद पत्रकारों को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने सात निश्चय कार्यक्रम के तहत विकास की रोशनी गरीबों तक पहुंचाने का काम किया है।
राजेंद्र यादव ने कहा कि देश का बिहार पहला राज्य जहां कृषि रोड मैप महिलाओं को पंचायत में 50% जमीन के बंटवारे में मात्र ₹100 के शुल्क देने का कानून लागू है। उन्होंने जातीवाद परिवारवाद से ऊपर उठकर देश में अमन चैन कायम कर राज्य चौमुखी विकास कर राज्य में शांति अमन कायम किया है। बिहार को कोई परिवार नहीं बचा है जो कि सरकार के किसी ना किसी योजना से लाभान्वित है। उन्होंने लोगों से फिर से नीतीश कुमार को मजबूती प्रदान करने की अपील की है। और फिर से एक बार नीतीश कुमार के नारे के साथ देने को कहा है।
Comments
Post a Comment