सवणॊऀ के आरक्षण के विरोध में धरने पर बैठे संघर्ष समिति के सदस्य

सवणॊऀ के आरक्षण के विरोध में धरने पर बैठे संघर्ष समिति के सदस्य 


शेखपुरा 5 मार्च को भारत बंद के लिए चरण बध तरीके से राष्ट्रव्यापी आंदोलन चलाने को लेकर संविधान बचाओ संघर्ष समिति का समाहरणालय गेट के समीप एक दिवसीय धरना आयोजित किया गया। 
धरने की अध्यक्षता कर रहे संविधान बचाओ संघर्ष समिति के जिला संयोजक अनिरुद्ध पासवान सहसंयोजक पेरिया राकेश कुमार ने बताया कि सवर्णों को 10% आरक्षण के विरोध में 5 मार्च को भारत बंद का आह्वान किया गया है जिसको लेकर चरणबद्ध तरीके से जिला तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर धरना एवं रैली आयोजित किया जाना है।

 इसी को लेकर आज या धरना आयोजित किया गया है उन्होंने बताया कि 31राज्य 550 जिले तथा 5000 तहसील एवं 50000 ब्लॉकों में चरणबद्ध तरीके से यह कार्यक्रम आयोजित होना है उन्होंने कहा कि  बहुजन मुक्ति पार्टी का समर्थन भी साथ है और हम सब मिलकर 5 मार्च को भारत बंद सफल बनाएंगे।

 इस मौके पर बहुजन मुक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार उपाध्यक्ष दिव्यांग शिवम जिला महासचिव सुल्तान मोहम्मद अली जैदी जितेंद्र पासवान विधानसभा प्रभारी के अलावे चरित्र पासवान, जगन्नाथ दास, पिंटू कुमार, बाबू बिहारी, बिहारी कुमार, शशी भूषण कुमार, दिव्यांशु पासवान सहित कई अन्य सदस्य मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

ट्यूशन पढकर जा रही छात्रा को उठाने के दौरान कई राउंड गोलियां भी चली कच्ची रोड वासी ने किया विरोध

वार्ड परिषद संजय यादव पर हुआ जानलेवा हमला जिसमें बुरी तरह से घायल

शेखपुरा की बेटी पढ़ने गई थी कोटा हॉस्टल में पाया गया मृत

शेखपुरा में ट्रक पर भारी मात्रा में विदेशी शराब हुए बरामद

माननीय विधायक रणधीर कुमार सोनी ने किया बाढ़ राहत का समीक्षात्मक बैठक कई अधिकारी थे उपस्थित (शेखपुरा)

शेखपुरा में पत्रकार को असामाजिक तत्वों ने मारपीट कर किया बुरी तरह से घायल

कार और मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की टक्कर! दो घायल

लोजपा नेता की पत्नी कई दिनों से बीमार होने के कारण आज संसार छोड़कर चल बसे

हरी झंडी दिखाकर ट्रेन के ठहराव का किया शुभारंभ