मोटरसाइकिल और सब्जी विक्रेता के ठेले से हुआ एक्सीडेंट
मोटरसाइकिल और सब्जी विक्रेता के ठेले सेहुआ एक्सीडेंट
अभी-अभी हुसैनाबाद रोड पनसाला के पास अनियंत्रित मोटरसाइकिल चालक एक सब्जी विक्रेता के ठेले में मारी ठोकर जिससे पूरी तरह से मोटरसाइकिल चालक घायल हो गया। उसी क्षेत्र के पास खेत पटावान कर रहे कैला कुमार महतो ने तुरंत मोटरसाइकिल चालक उठाकर उसे शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया। घायल व्यक्ति का नाम मुन्ना कुमार पिता बिट्टू राम घर मुरारपुर बताया जा रहा है।
Comments
Post a Comment