राष्ट्रीय युवा दिवस पर सामाजिक शैक्षिक कार्यक्रम आयोजित
राष्ट्रीय युवा दिवस पर सामाजिक शैक्षिक कार्यक्रम आयोजित
स्थानीय रामाधीन महाविद्यालय के राष्ट्रीय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा प्रोफेसर राहुल कुमार के नेतृत्व में तथा प्रभारी प्राचार्य डॉ दिवाकर कुमार की अध्यक्षता में भाषण प्रतियोगिता ,निबंध प्रतियोगिता एवं विवेकानंद के विचारों पे परिचर्चा का आयोजन किया गया।"राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका " विषय पर भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ रकीब अंसारी,एवं भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अमित कुमार निर्णायक मंडल के सदस्यों में प्रमुख थे।भाषण प्रतियोगिता में शिवम,हरिओम एवं नेहा ने क्रमशः प्रथम ,द्वितीय ,एवं तीसरा स्थान प्राप्त किया ।जबकि निबंध प्रतियोगिता में राधिका, रेणू, एवं कृष्णा को क्रमशः प्रथम,द्वितीय, एवं तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।जबकि युवाओं को प्रेरित करने के लिये हुई परिचर्चा में मुख्य वक्ता विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी के बिहार झारखंड के प्रभारी प्रचारक मुकेश जी तथा डॉ अमित कुमार एवं प्रोफेसर राहुल कुमार ने प्रेरित किया।इस अवसर पर सभी विजेता को प्रमाणपत्र भी वितरित किया गया।
इस कार्यक्रम की जानकारी छात्र नेता ओमकार कुमार ने दिया।
Comments
Post a Comment