घाटकुसुंबा में कब सुधारा जाएगा बिजली की तार
घाटकुसुंबा प्रखंड के पश्चिमी टोला का बिजली के खंभे में लगे तार जमीन से कुछ ही दूरी पर लटके हुए हैं। लटकती तार अनहोनी घटना के दे रही है बुलावा।
घाटकुसुंबा के लोगों के द्वारा कई बार बिजली विभाग को सूचना देने के बाद भी इस पर कोई सुनवाई नहीं हुई है।
यहां के लोगों में बिजली विभाग के प्रति काफी गुस्सा प्रकट किए हैं।
यहां के लोगों ने बताया कि ना हो पाए अभी तक कोई कार्यवाही।
कब सुधरेगी घाटकुसुंबा प्रखंड के बिजली के पोल।
Bijli Vibhag ki laparwahi hai
ReplyDelete