Posts

भूख हड़ताल में बैठे डीएड अभ्यार्थियों को संरक्षण देने पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा

Image
भूख हड़ताल में बैठे डीएड अभ्यार्थियों को संरक्षण देने पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा शेखपुरा।। पटना गर्दनीबाग में शेखपुरा जिला के एनआईओएस d.ed अभ्यार्थी कर रहे हैं भूख हड़ताल जहां अभ्यार्थियों की हालत नाजुक बताई जा रही है. वही मौके पर पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा ने साथ देने की बात कही है। अनशन पर बैठे डीएड अभ्यर्थियों ने बताया कि केंद्रीय एवं राज्य सरकार दोहरी नीति अपना रही है नहीं है चिंता अपने प्रदेश के युवा वर्ग के अभ्यर्थियों पर। जहां माननीय मुख्यमंत्री अपने पार्टी में युवा वर्ग को जोड़ने के लिए तरह तरह के कार्यक्रम चला रहे हैं वही युवा वर्ग के अभ्यर्थियों पर कोई सुविधा नहीं दे रहे हैं।

प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा के गुलशन कुमार नृत्य विधा में प्रथम स्थान प्राप्त किया

Image
प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा के गुलशन कुमार नृत्य विधा में प्रथम स्थान प्राप्त किया  शेखपुरा।। प्रमंडल स्तरीय कला उत्सव 2019 जो उपेंद्र ट्रेनिंग अकैडमी मुंगेर में  दिनांक 25/10/ 2019 को संपन्न हुआ इस प्रतियोगिता में प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा के छात्र गुलशन कुमार नृत्य विधा में प्रथम स्थान प्राप्त किया . इस उपलक्ष में आज विद्यालय सम्मानित किया . इसी विद्यालय  की छात्रा दीप्ति कुमारी को गायन विधा में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ तथा इसी विद्यालय के छात्र गोपाल कुमार को गायन विधा में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ विद्यालय परिवार इन सभी छात्र छात्राओं को अपनी तरफ से सम्मानित किया इस अवसर पर वरीय शिक्षक संजय कुमार संगीत शिक्षक प्रभाकर त्रिवेदी पुस्तकालय अध्यक्ष रमन प्रसाद सिंह तथा विद्यालय के शिक्षक डॉक्टर विकास कुमार, कुमार प्रभाकर पांडे ,राम रंजन पांडे आचार्य गोपाल जी , प्रभात कुमार  आदेशपाल रामानंद कुमार, प्रभात कुमार सिंह रात्रिप्रहरी विजय कुमार आदि उपस्थित थे।

सनैया पंचायत में मुख्यमंत्री के द्वारा जल जीवन हरियाली अभियान का किया गया उद्घाटन

Image
सनैया पंचायत में मुख्यमंत्री के द्वारा जल जीवन हरियाली अभियान का किया गया उद्घाटन शेखपुरा।। शेखपुरा जिला के अरियरी प्रखंड के सनैया पंचायत में जल जीवन हरियाली अभियान के द्वारा जखौर गांव में बड़ी आहार से नदी तक पैन खुदाई का उद्घाटन बिहार सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा रिमोट से उद्घाटन किया गया। वहीं उद्घाटन समारोह में उपस्थित सनैया पंचायत के मुखिया गुड़िया कुमारी एवं मुखिया प्रतिनिधि पप्पू चौहान के साथ-साथ जखौर गांव के ग्रामीण एवं सनैया पंचायत के कई वरिष्ठ नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता इस उद्घाटन समारोह में उपस्थित होकर माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। वहीं मुख्य प्रतिनिधि पप्पू चौहान ने बताया है कि जल जीवन हरियाली अभियान के द्वारा जो नदी आहार को मिलाने से सनैया पंचायत के किसानों को पानी की समस्या दूर होगा ।

भाजपा महिला मोर्चा ने मनाई बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री की जयंती

Image
भाजपा महिला मोर्चा ने मनाई बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री की जयंती भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष शेखपुरा।। बिहार केसरी श्री कृष्ण सिंह के जयंती पर उनके जन्म भूमि माउर गांव पहुंचे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर पूनम शर्मा ने फूल माला चढ़ाकर अपनी भावनात्मक भाव से उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से  देश को एक नई दिशा दिखाने वाले  हमारे शेखपुरा जिला के बिहार केसरी श्री कृष्ण जी थे। भाजपा कार्यकर्ता के साथ डॉक्टर पूनम शर्मा  उसी प्रकार से इनके दिए गए रास्ते पर चलकर बरबीघा विधानसभा क्षेत्र को विकसित करूंगा। वही महिला मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ पूनम शर्मा ने बताया कि उनके दिए गए रास्ते पर चल कर एक नए युग का निर्माण हो सकता है।

बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्या सुनते हुए डॉ पूनम शर्मा

Image
बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्या सुनते हुए डॉ पूनम शर्मा शेखपुरा।। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ पूनम शर्मा अपने आवास पर लोगों की समस्या सुनते हुए हैं। बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में लगातार लोगों के बीच बेहतर कार्यशैली को लेकर डॉक्टर पूनम शर्मा जी का चर्चा कई क्षेत्रों में सुनने को मिल रहा है वहीं इनके शुभचिंतक एवं कार्यकर्ताओं ने बताया कि इनके कार्यशैली से लोगों के बीच जाने में बहुत ही अच्छा महसूस करते हैं शुभचिंतकों ने बताया कि जिन किनी ग्राम में लोगों की समस्या होती है वह समस्या को मैं अपने नेत्री डॉ पूनम शर्मा जी से कहकर जल्द ही कारा जाता है जिससे क्षेत्रों में काफी चर्चा होती रहती है।

शेखपुरा में आईटीसी ने किसानों को बताया प्याज रोपने की टिप्स

Image
शेखपुरा में  आईटीसी ने किसानों को बताया प्याज रोपने की टिप्स शेखपुरा।। आज दिनांक 17 अक्टूबर 2019 को शेखपुरा जिला के एकसारी गांव में आईटीसी मिशन सुनहरा कल जन निर्माण केंद्र के पहल से "नीति आयोग" के उन्नत कृषि विकास कार्यक्रम के तहत प्याज की खेती से संबंधित सर्वे किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से आईटीसी जेएनके के जिला समन्वयक अखिलेश शर्मा, क्षेत्र पर्यवेक्षक पंकज कुमार शिवम किसान सलाहकार जवाहरलाल पंडित की उपस्थिति रही।जिसमें किसानों से प्याज की खेती से संबंधित चर्चा की गई इस चर्चा में खेतों की जुताई से लेकर उत्पादन करने के दौरान होने वाले खर्च पर चर्चा हुई किसानों से बातचीत के दौरान पाया गया कि अगर समय सीमा के अंतर्गत खेती की जाए तो उपज एक कट्ठा में 22 मन तक उपज किया जा सकता है। किंतु किसानों को कई समस्याओं से जूझना पड़ जाता है जैसे समय पर प्याज का बीज न मिल पाना, सिंचाई के लिए पानी का अभाव पर्यावरण का बदलता रहना स्टोरेज करने के लिए स्टोररूम का ना होना कोई लोकल मंडी का ना होना। यह सारी समस्या होने से किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है किसानों से पूछताछ के बाद पत

निःशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया शहर के उषा पब्लिक स्कूल में

Image
निःशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया  शहर के उषा पब्लिक स्कूल में शेखपुरा।।उषा पब्लिक स्कूल में शहर की चर्चित नेत्र चिकित्सक डॉ बरखा सोलंकी के सहयोग से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर चलाया गया। इस शिविर में करीब 200 बच्चों की आंखों का स्क्रीनिंग किया गया और जरूरी सलाह दिया गया। इस अवसर पर स्कूल और डॉ नीता हॉस्पिटल के संयुक्त प्रयास से करीब 150 अभिभावकों को भी नेत्र जांच शिविर में निःशुल्क जांच और जरूरी चिकित्सीय सलाह मुहैया कराया गया। डॉ बरखा सोलंकी ने इस अवसर पर बच्चों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों में मोबाइल और टीवी देखने का चलन बहुत ज्यादा हो गया है। अभिभावक भी बच्चों को समय न देकर और इससे बचने के लिए बच्चों को मोबाइल पर गेम खेलने या देखने के लिए जाने अनजाने प्रोत्साहित करते हैं।  इससे बच्चों को छोटी उम्र में ही आंखों की परेशानी सामने आ रही है। डॉ बरखा ने यह भी बताया कि कई बार बच्चों में छोटी उम्र में होने वाली परेशानियों की जानकारी अभिभावकों को नहीं हो होती है। ऐसे में बच्चों के आंखों की स्क्रीनिंग से वास्तविक स्थिति की जानकारी हो जाती है। डॉ सोलंकी